देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ओरछाः दूल्हा बने श्री रामराजा सरकार, भव्य बारात का घर-घर हुआ स्वागत

सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा दी गई सलामी, प्रभारी मंत्री भार्गव ने तिलक कर पालकी उठाई

निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा (tourist places orchha) में बुधवार को विवाह पंचमी के मौके पर श्री रामराजा सरकार (Shri Ramraja Sarkar) दूल्हा बने। खजूर की पत्तियों का मुकुट पहनकर देर शाम जब श्री रामराजा सरकार पालकी में विराजमान होकर जानकी संग विवाह के लिये निकले तो पूरा नगर बाराती बन गया। नगर में घर-घर बारात का भव्य स्वागत किया गया।

बारात के लिये भगवान की पालकी बाहर निकलते ही सशस्त्र जवानों ने भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके पूर्व मन्दिर के अन्दर पालकी में भगवान के विराजने के पश्चात प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने भगवान का फूल मालाओं से टीका लगाया और पालकी को कंधा देकर बारात को आगे बढ़ाया।


परम्परा के अनुसार, विवाह पंचमी की रात ओरछा में भगवान श्रीरामराजा सरकार और जानका का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया जाता है। इस बार भी भगवान श्री राम की प्रसिद्ध प्राचीन नगरी ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार के विवाह महोत्सव पर बुधवार देर शाम भव्य बारात निकाली गई। मन्दिर के अन्दर से पालकी में दूल्हा के रूप में विराजे भगवान श्री रामराजा की बारात मन्दिर के दरवाजे के बाहर निकली, उसी समय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई।

इसके पूर्व मन्दिर के अन्दर पालकी में भगवान के विराजने के पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री भार्गव, निवाड़ी विधायक अनिल कुमार जैन, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, तहसीलदार, नगर परिषद सीएमओ निवाड़ी सहित आदि ने भगवान की पालकी को कंधा देकर आगे बढ़ाया। इसके बाद बारात नगर भ्रमण पर निकली, जहां घर-घर बारात का जोरदार स्वागत कर भगवान का पूजन-अर्चन किया गया।

बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से जाना जाने वाले ओरछा नगर में विवाह पंचमी के अवसर पर शाम होते-होते पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। सभी को इंतजार था तो बस मंदिर के पट खुलने को। लोगों की निगाहें केवल मंदिर के पटों पर जमी हुई थीं, कि कब पट खुलें और वह दूल्हा बने अपने आराध्य श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करें। वहीं प्रांगण में महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाये जा रहे गीतों से लोगों के मन में दर्षन की उत्सुक्ता और बढ़ती जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: खाद वितरण में न हो दिक्कत, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

Thu Dec 9 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि किसानों को खाद वितरण में कोई दिक्कत नहीं आए। किसानों में खाद वितरण को लेकर असंतोष पैदा न हो। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स को खाद् वितरण व्यवस्था बेहतर बनाने के संबंध में निर्देशित कर […]