
कहीं फैक्ट्री तो कहीं झुग्गी जली, जान बचाने छत से कूदे
बुधवार। पांच शहरों मैनपुरी, लुधियाना, बेंगलुरु, कोलकाता एवं आगरा में देर रात भीषण आग ने तांडव मचा दिया। यूपी के मैनपुरी में आग में एक शख्स की जलने से मौत हो गई, जबकि कई लोग जान बचाने के लिए छत से कूद गए। यहां टेंट के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। कोलकाता में एक झुग्गी में उठी चिंगारी में पूरी बस्ती को आगोश में ले लिया। 60 झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गई। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाकों से शहर दहल गया। लुधियाना में प्लास्टिक फैक्ट्री एवं बेंगलुरु में केमिकल फैक्ट्री आग में स्वाहा हो गई। वहीं आगरा के एक गांव में एक घर पूरी तरह जल गया। इस घर के लोगों ने भागकर जान बचाई
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved