विधायक श्री चौहान ने कथा व्यास साध्वी मीरा दीदी का किया स्वागत
महिदपुर। ग्राम मुंजाखेड़ी स्थित सती माता धर्म स्थल पर चल रही श्रीराम कथा के छठे दिन कथा वाचक राष्ट्रीय संत साध्वी मीरा दीदी ने अपने ओजस्वी वचनों में बताया कि जीवन में सुख भी आता है और दुख भी आता है। सुख का समय लम्बा होने के कारण वह कम लगता है और दुख का समय कम होने पर भी वह लम्बा लगता है, क्योंकि हमारा स्वभाव सुख का भोग करने का हो गया है और दुख हमें अच्छा नहीं लगता है।
कथा में क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने पहँुचकर कथा व्यास साध्वी मीरा दीदी का शाल-श्रीफल व हार फूल से स्वागत किया। इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक का सम्मान किया। विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी उपस्थित थे। जानकारी अर्जुनसिंह आंजना गोगाखेड़ा ने दी।
Share:
नागदा। श्री हिंदू सनातनी जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन कथा विदुषी व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने विवाह का महत्व बताया। उन्होंने कहा- जब तक बेटा-बेटी समझदार नहीं हों। उन्हें परस्पर विवाह बंधन में नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करके आप बेटी का जीवन खराब कर देंगे। जब तक युवक-युवती […]
पंचायत चुनावों से बदली है सियासत की चाल कपिल सूर्यवंशी सीहोर। जिले में जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने में भाजपा सफल तो हो गई, लेकिन इन चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद की कुछ सीटें गंवाने के बाद […]
नलखेड़ा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। भू माफियाओं द्वारा लगातार शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत नागरिकों द्वारा करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उक्त मामले को लेकर शिकायत कर्ता दिलीप अग्रवाल निवासी बड़ागांव द्वारा […]
बलवाड़ा। बलवाड़ा समीपस्थ ग्राम बरझर से रविवार को 5 वर्षीय बालक लापता हो गया था, जिसका शव मंगलवार को बड़वाह के समीप जगतपुरा की पडाली नदी में झाड़ियों में अटका मिला।बलवाड़ा टीआई पीसी कालोया से मिली जानकारी अनुसार बरझर टांडा निवासी शिव नायक का पांच वर्षीय बालक रविवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ […]