img-fluid

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का निधन, अपार्टमेंट से मिला सड़ा-गला शव

June 21, 2025

कराची। पाकिस्तान की सीनियर टेलीविजन एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) का शव (Dead Body) उनके कराची स्थित घर में मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब एक हफ्ते पहले ही दुनिया छोड़ चुकी थीं। ऐसे में जब गुलशन-ए-इकबाल ब्लॉक 7 स्थित अपार्टमेंट से उनका शव मिला तब वह बहुत बुरी हालत में था। उनकी उम्र 76 साल थी।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि आयशा खान पिछले कई सालों से अकेले रह रही थीं और पब्लिक लाइफ से पूरी तरह दूर थीं। पड़ोसियों ने उनके घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तब उन्हें एक्ट्रेस का शव मिला।


मौत की वजह?
पहले शव को कराची के जिन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव को एधी फाउंडेशन के सोहराब गोठ स्थित शवगृह भेज दिया गया। पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उनकी मौत से जुड़े हालात स्पष्ट किए जा सकें।

आयशा खान का करियर
22 नवंबर 1948 को जन्मी आयशा खान पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। वह मशहूर टीवी एक्ट्रेस खालिदा रियासत की बड़ी बहन थीं। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज जैसे आखरी चट्टान, टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड, दहलीज, दरारें, बोल मेरी मछली, साएबान और एक और आसमान में काम किया था। इसके अलावा वह राजू बन गया जेंटलमैन, मुस्कान और फातिमा जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

इंडस्ट्री में शोक की लहर
आयशा की मौत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी कलाकारों ने शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फैंस भी उनकी यादों और पुराने काम को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर-पंजाब में छिड़ी पानी पर रार, CM अब्दुल्ला बोले- कितने साल हमें रुलाया, ऐसे कैसे दे देंगे उनको पानी

    Sat Jun 21 , 2025
    जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) को सिंधु नदी प्रणाली (Indus River System) का जल देने का सख्ती से विरोध किया है। जब उनसे पूछा गया कि कथित तौर पर केंद्र शासित प्रदेश में सिंधु प्रणाली की तीन पश्चिमी नदियों के अतिरिक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved