img-fluid

पाकिस्तानी सेना का चुपके से हो रहा हमला, सर्विलांस सिस्टम भी तबाह

June 17, 2025

इस्‍लामाबाद। बलोच लिबरेशन आर्मी(BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है। बीएलए (BLA) के लड़ाकों ने अलग-अलग जगह हमला करके पाकिस्तानी सेना (Pakistan army) के चार जवानों की जान ले ली। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के सर्विलांस कैमरे निकाल लिए। वहीं इस अभियान में बीएलए के भी दो लड़ाके मारे गए। सुबह करीब 8 बजे बीएलए के लड़ाकों ने जामुरान के दश्तोक बांबलो इलाके में हमला किया। इसके बाद जमूरी में हमला किया गया।

जमूरी के पास बीएलए ने रिमोट कंट्रोल आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जामुरान के साह डेम इलाके में बीएलए के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के सर्विलांस कैमरे भी निकाल लिए। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के क्वाडकॉप्टर और अन्य हथियारों को भी नष्ट कर दिया। शुक्रवार को कलाम चौक इलाके में बीएलए ने पाकिस्तानी चेक पोस् पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।


साहीजी पहाड़ी इलाके में पाकिस्तानी सेना की बारूदी सुरंग के चपेट में आकर बलोच लिबरेशन आर्मी के दो लड़ाके मारे गए। अन्य हमलों में भी बीएलए के लड़ाकों ने कम से कम पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। कुंद कापरान इलाके में बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले पर अचानक हमला कर दिया। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इसमें कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। क्वेटा में बकरा मंडी के पास भी बीएलए के लड़ाकों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया। इसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को बम विस्फोट होने से एक रेलवे कर्मचारी घायल हो गया और सबसे महत्वपूर्ण रेलमार्गों में एक पर यातायात स्थगित करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम प्रांत में माच और आब-ए-गम क्षेत्र को जोड़ने वाले रेलमार्ग को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया जिससे यातायात बाधित हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘यह रेलवे लाइन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दक्षिणी और मध्य पाकिस्तान को जोड़ती है।’ उन्होंने बताया कि घायल रेलकर्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की तलाशी कर रहे हैं और बम निरोधक दस्ता भी किसी भी अतिरिक्त खतरे को दूर करने के लिए मौके पर पहुंच गया है। इस साल की शुरुआत में, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था और 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

Share:

  • सिंधु नदी का पानी होगा डायवर्ट, भारत का 113 किमी लंबी नहर बनाने का प्लान, बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) 113 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण की संभावना पर गौर कर रहा है, जिससे पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) में शेष जल को डायवर्ट किया जा सके। यह कदम सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) के तहत भारत के हिस्से के जल का बेहतर इस्तेमाल के लिए उठाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved