जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के घगवाल सेक्टर में बुधवार (12 मार्च) सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. अधिकारियों के अनुसार ये गुब्बारा पलौना गांव में खेतों में पड़ा मिला जिस पर पाकिस्तान का नाम और झंडा अंकित था. खेत में काम कर रही एक महिला ने इसे देखा और तुरंत स्थानीय लोगों और घगवाल पुलिस चौकी को जानकीर दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी. इस तरह की घटनाओं को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं क्योंकि पहले भी सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के गुब्बारे मिल चुके हैं.
सुरक्षा एजेंसियां अब ये जांच कर रही हैं कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे किसी तरह की साजिश तो नहीं है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में देखा गया है कि आतंकी संगठन हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस तरह के गुब्बारे भी किसी मनोवैज्ञानिक रणनीति या भ्रामक गतिविधि का हिस्सा हो सकते हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बनाया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved