img-fluid

जम्मू-कश्मीर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

  • March 12, 2025

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के घगवाल सेक्टर में बुधवार (12 मार्च) सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. अधिकारियों के अनुसार ये गुब्बारा पलौना गांव में खेतों में पड़ा मिला जिस पर पाकिस्तान का नाम और झंडा अंकित था. खेत में काम कर रही एक महिला ने इसे देखा और तुरंत स्थानीय लोगों और घगवाल पुलिस चौकी को जानकीर दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी. इस तरह की घटनाओं को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं क्योंकि पहले भी सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के गुब्बारे मिल चुके हैं.


    सुरक्षा एजेंसियां अब ये जांच कर रही हैं कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे किसी तरह की साजिश तो नहीं है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में देखा गया है कि आतंकी संगठन हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस तरह के गुब्बारे भी किसी मनोवैज्ञानिक रणनीति या भ्रामक गतिविधि का हिस्सा हो सकते हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बनाया जा सके.

    Share:

    पश्चिम बंगाल के इस मंदिर में पहली बार दलितों को एंट्री, 16 सीढ़ियां चढ़ तोड़ दीं जातिवाद की जंजीरें

    Wed Mar 12 , 2025
    बर्द्धमान: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में दलित परिवारों को मंदिर में प्रवेश से इनकार के बीच बुधवार (12 मार्च 2025) को जिले के कटवा उपखंड का एक गांव किले में तब्दील हो गया. थोड़ी देर में देखते ही देखते गिधग्राम गांव के दलितों का एक ग्रुप स्थानीय गिधेश्वर मंदिर में प्रवेश करने लगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved