विदेश

फक्लट पाकिस्‍तान के जनरल ने चार देशों में बनाई अरबों रुपये की दौलत


इस्लामाबाद। पाकिस्‍तानी की माली हलालत किसी से नहीं छुपी। ऐसे गिरते हालत में सेना के जनरल किस तरह
अपने देश को दिवालियापन की ओर तेज़ी से धक्का दे रहे है। चीन-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के चेयरमैन जनरल असीम सलीम बाजवा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का खुलासा हुआ है। CPEC के तहत चीन अरबों डॉलर का निवेश पाकिस्‍तान में कर रहा है। बाजवा पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता थे और बाद में रिटायर होने पर चीन से करीबी को देखते हुए सीपीईसी के चेयरमैन बनाये गए। बाजवा के परिवार ने उनके सेना में कार्यकाल के दौरान और अब तक 4 देशों में 99 कंपनियां और 133 रेस्टोरेंट बना लिए हैं। फैक्‍ट फोकस वेबसाइट ने जब यह बड़ा खुलासा किया तो कुछ देर के लिए उनकी वेबसाइट ही हैक हो गई। ।

रोमांचक बात है कि जब इमरान खान खान ने उन्‍हें अपना विशेष सहायक बनाया था तब असीम बाजवा ने अपनी पत्‍नी के नाम पर 18,468 डॉलर निवेश घोषित किया था। उन्‍होंने यह भी कहा था कि पाकिस्‍तान के बाहर उनकी पत्‍नी की कोई चल अचल संपत्ति नहीं है। असीम बाजवा कुल 6 भाई हैं और तीन बहने हैं। इस खुलासे के बाद पाकिस्‍तान में हड़कंप मच गया है। यही नहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जनरल असीम बाजवा को हटाने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है।

Share:

Next Post

साल भर में उत्कृष्ट बनेंगे सभी जिला अस्पताल: शिवराज

Fri Aug 28 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों को आगामी एक वर्ष में चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं उत्कृष्ट बनाया जाए। इस क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सिवनी में जनसहयोग से किए गए कार्य उदाहरणीय हैं। सभी जिलों को इससे प्रेरणा लेना चाहिए। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में […]