img-fluid

बच्चों के School आने के लिए पालकों की सहमति जरूरी

July 20, 2021

  • क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां लेंगी स्कूल खोलने का निर्णय

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश में 26 जुलाई से स्कूल (School) खोलने का ऐलान कर चुके हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन (School Management) शिक्षण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार फिर कहा है कि 26 जुलाई से कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए स्कूल आरंभ करने के संबंध में अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ (Crisis Management Committees) लेंगी। जिन जिलों में कोरोना वायरस का एक भी प्रकरण नहीं है, वहां शाला संचालन आरंभ किया जा सकता है। बिना पालक की अनुमति के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाए।

इस तरह लगेंगी कक्षाएं
26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षा 11वीं और 12वीं का संचालन किया जाएगा। आरंभ में प्रयोगात्मक रूप से एक-एक दिन कक्षाएं लगेंगी। अगस्त माह के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो-दो दिन कक्षाएँ लगाई जाएँ। कक्षा के 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहले दो दिन और शेष 50 प्रतिशत अगले दो दिन आएंगे। इस प्रकार एक सप्ताह में चार दिन ही स्कूल लगेंगे। कक्षा में एक कुर्सी छोड़कर बैठना, मास्क लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग और कोरोना अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन आवश्यक होगा।

Share:

  • मशीनों से सफा होगा इंदौर, 750 सफाई मित्रों को प्रशिक्षण

    Tue Jul 20 , 2021
    सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एनजीओ और विशेषज्ञों की टीम तमाम बारीकियां बताएंगे इन्दौर। नगर निगम ड्रेनेज विभाग (Municipal Drainage Department) ने कुछ दिनों पहले ही करोड़ों के संसाधन ड्रेनेज सफाई और अन्य कार्यों के लिए खरीदे थे। अब इसके लिए कर्मचारियों (Employees) के प्रशिक्षण सत्र तीन दिनों तक आयोजित किए जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved