इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मशीनों से सफा होगा इंदौर, 750 सफाई मित्रों को प्रशिक्षण

  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एनजीओ और विशेषज्ञों की टीम तमाम बारीकियां बताएंगे

इन्दौर। नगर निगम ड्रेनेज विभाग (Municipal Drainage Department) ने कुछ दिनों पहले ही करोड़ों के संसाधन ड्रेनेज सफाई और अन्य कार्यों के लिए खरीदे थे। अब इसके लिए कर्मचारियों (Employees) के प्रशिक्षण सत्र तीन दिनों तक आयोजित किए जा रहे हैं। हर रोज ढाई सौ सफाई मित्रों (Safai Mitras) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यह जानकारी दी जाएगी कि चेंबर खोलने से लेकर कार्य करने तक किस-किस प्रकार की सावधानियां बरतना जरूरी हैं।


नगर निगम अधिकारियों (Municipal Corporation Officers) ने ड्रेनेज चेंबरों (Drainage Champers) को साफ करने के लिए करोड़ों की अत्याधुनिक मशीनें और कई संसाधनों के साथ-साथ टार्च लगे हेलमेट ( Helmets) खरीदे थे। यह संसाधन मिलने के बाद ड्रेनेज सफाई (Drainage Cleaning) कार्यों को तेजी से शुरू करने की प्लानिंग है, मगर उससे पहले सभी सफाई मित्रों (Safai Mitras) को प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी है। कमिश्नर प्रतिभा पाल (Junior Pratibha Pal) के निर्देश पर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने सफाई मित्रों (Safai Mitras) के लिए प्रशिक्षण के आयोजन सत्र रखे हैं। नगर निगम अधिकारी सुनील गुप्ता के मुताबिक आज से तीन दिनों तक रवींद्र नाट्यगृह (Ravindra Natyagriha) में प्रशिक्षण चलेगा, जिसमें एनजीओ के साथ-साथ कई विशेषज्ञों की टीम अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ उनके उपयोग और चेंबरों की सफाई के दौरान सावधानियों के बारे में तमाम जानकारियां देगी।


रवींद्र नाट्यगृह में होगा प्रशिक्षण
अधिकारियों का कहना है कि झोनलों पर तैनात कर्मचारियों (Employees) को आज से प्रशिक्षण देने का कार्य रवींद्र नाट्यगृह (Ravindra Natyagriha) में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान अलग-अलग सत्र होंगे, जिसमें विशेषज्ञों की टीम नए संसाधनों की तमाम जानकारी देने के साथ-साथ कई बारीकियां समझाएगी, क्योंकि पूर्व में कई संसाधन (Resources) खरीदने के बाद उनका उपयोग नहीं होने के चलते संसाधन (Resources) रखे रह गए थे।

Share:

Next Post

Realme इस सप्‍ताह भारत में लॉन्‍च करेगी ये दमदार इयरबड्स, फीचर्स के साथ लुक होगा जबरदस्‍त

Tue Jul 20 , 2021
भारत में इस हफ्ते Realme कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिनमें TWS सेगमेंट में Realme Buds Q2 Neo और Realme Buds Wireless 2 Neo हैं। लुक और फीचर्स में शानदार रियलमी के इन ईयरबड्स की बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है और आप इन्हें सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल […]