देश राजनीति

महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से त्रस्त है जनता : दीपेंद्र हुड्डा

फतेहाबाद। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले तीन महीने में किसान में बहुत बड़ी अग्नि परीक्षा दी है। सैंकड़ों जाने गंवाने व अपमानजनक बोल सहने के बावजूद किसान एक इंच भी संयम, शांति, अनुशासित संघर्ष के रास्ते से भटके नहीं, लेकिन सरकार इतने उदार अन्नदाता से ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में किसान की हालत आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया वाली हो गई है। सरकार महंगाई का पोषण और किसान का शोषण कर रही है। डीजल, पेट्रोल, खाद, घरेलु रसोई गैस आदि के बढ़ते दाम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। आना-जाना, खाना-रहना भी दुश्वार हो गया है। युवा रोजगार मांग रहे तो बीजेपी सरकार महंगाई का वार कर रही है। आज भी सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिये गये।


उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की खातिर किसान अपनी फसल नष्ट करने जैसा कदम न उठाएं। क्योंकि 225 से ज्यादा किसानों की कुर्बानियों के बावजूद जिस बेदर्द सरकार की इंसानियत नहीं जागी, उसे फसल नष्ट होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। किसान अपने हक के इस संघर्ष को संयम और हौसले से जरुर जीतेंगे। अखिरकार इस संवेदनहीन सरकार को झुकना ही होगा। सरकार बार-बार कह रही है कि वो बातचीत के लिये तैयार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पेट की भूख का व्यापार मोदी सरकार का नया कॉन्सेप्ट: टिकैत

Wed Mar 3 , 2021
झुंझुनू। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की अब तो केंद्र सरकार व किसानों के बीच आर पार की लड़ाई है तथा किसान जीत हासिल करके ही अपने घर लौटेंगें। टिकैत नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने कहा जिन किसानों के […]