
भोपाल: मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले से एक अजीबो-गरीब (kinda weird) मामला सामने आया है. दरअसल जबलपुर जिले में संकरी सड़क (Sankri Road) पर लगे जाम में एक ऑटो रिक्शा (Auto Riksha) फंसा हुआ था और उसमें बैठी हुई सवारी के पास तौलिया में लिपटे हुए 1 लाख रुपये (1 lakh rupees) रखे थे. जिसे कि जाम के दौरान जंगली बंदर छीन ले गया. मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने रविवार को बताया कि यह घटना 30 सितंबर को कटाव घाट पर एक संकरी सड़क पर उस वक्त हुई जब इस नकदी का मालिक 2 अन्य लोगों के साथ ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहा था.
नजर हटी, दुर्घटना घटी
थाना प्रभारी सचिन सिंह (Sachin Singh) ने कहा, ‘जैसे ही तीनों यह जानने के लिए वाहन से बाहर आए कि जाम क्यों लगा है, तो इसी बीच बंदर ऑटो रिक्शा में रखे उस तौलिए को लेकर भाग गया जिसमें 1 लाख रुपये लपेटकर रखे गए थे. बाद में बंदर कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ पर चढ़ गया और जैसे ही बंदर ने तौलिया हिलाया, उसमें से नोट नीचे गिर कर बिखर गए. हालांकि, मालिक 56,000 रुपये इकट्ठे करने में ही कामयाब रहा, जबकि बाकी रुपये खो गए.’
बाकी पैसे गायब
सिंह ने बताया कि यह पता नहीं चल पाया कि बाकी पैसे कहां चले गए. इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि वह बंदर जंगली था. सिंह ने कहा कि जांच के लिए तथ्यों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. लोग अक्सर इस क्षेत्र में बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई बंदर वाहनों में भी प्रवेश कर जाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved