मनोरंजन

फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने या उसमें बदलाव की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दिया है।कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो अपनी मांग सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास रखें।

ये याचिका जस्टिस फॉर राईट्स फाउंडेशन नामक एनजीओ के अध्यक्ष सत्यम सिंह राजपूत ने दायर की थी. याचिका में कहा था कि इस फिल्म से संवादों से भारतीय वायुसेना की नकारात्मक छवि बन रही है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील अमित शर्मा ने कहा कि इस फिल्म के कुछ दृश्य और डायलॉग तथ्यात्मक रुप से गलत हैं।

याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म में वायुसेना की पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के काम के बारे में गलत बातें कही गई हैं. इस फिल्म में वायुसेना के पुरुष अधिकारियों को स्त्री जाति से घृणा करनेवाले के रुप में दर्शाया गया है।

याचिका में कहा गया था कि फिल्म में वायुसेना के बारे में कहा गया है कि वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन करता है. याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के बारे में कई मनगढ़ंत बातें कही गई हैं. फिल्मकार ने सिनेमा लाइसेंस की आड़ में वायुसेना के बारे में गलत तथ्यों को पेश किया है।

Share:

Next Post

शिवपुरी के रिहायशी इलाकों में दिखे मगरमच्छ, लोग दहशत में आए

Fri Aug 28 , 2020
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में इस समय मगरमच्छों के कारण लोग दहशत में हैं। शहर से लगे बारिश के नालों में मगरमच्छ निकल रहे हैं। शुक्रवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास रिहायशी बस्ती से लगे नाले में तीन मगरमच्छ निकल आए। इससे यहां के लोग दहशत में आ गए। प्राइवेट बस स्टैंड के पास […]