मनोरंजन

बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं होंगे अमिताभ बच्चन के फोटो और आवाज, दिल्ली न्यायालय ने दिया आदेश

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिग बी ने अपनी छवि, व्यक्तित्व विशेषताओं, आवाज और नाम की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है। याचिका दायर होने के बाद जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष अमिताभ बच्चन की तरफ से अपना पक्ष रखा।


तमाम दलीलों को सुनने और समझने के बाद कोर्ट ने अमिताभ बच्चन के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को एक अंतरिम निषेधाज्ञा पारित कर दी है। इसके मुताबिक अमिताभ बच्चन की अनुमति के बिना उनकी तस्वीर और आवाज का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

Share:

Next Post

27 को कामाख्या एक्सप्रेस और 30 को वाराणसी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी

Fri Nov 25 , 2022
कालपी में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगा रेलों का संचालन इंदौर। महू और इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें आने वाले दिनों में ब्लॉक के कारण बदले हुए मार्गों से चलेंगी। इनमें 27 को कामाख्या एक्सप्रेस और 30 को वाराणसी एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों के मार्ग में दोहरीकरण के काम के […]