इंदौर न्यूज़ (Indore News)

27 को कामाख्या एक्सप्रेस और 30 को वाराणसी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी

  • कालपी में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगा रेलों का संचालन

इंदौर। महू और इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें आने वाले दिनों में ब्लॉक के कारण बदले हुए मार्गों से चलेंगी। इनमें 27 को कामाख्या एक्सप्रेस और 30 को वाराणसी एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों के मार्ग में दोहरीकरण के काम के चलते ब्लॉक प्रस्तावित है, जिससे इन्हें बदले मार्ग से चलाया जाएगा।


रेलवे के मुताबिक उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड में कालपी स्टेशन पर दोहरीकरण हेतु ब्लॉक प्रस्तावित है। इसके कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ का मार्ग बदला गया है। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि कामाख्या से 27 नवंबर को चलने वाली कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस व्हाया कानपुर-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई चलेगी। वहीं इंदौर से 30 नवंबर को चलने वाली इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस व्हाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल चलेगी। मार्ग बदले जाने से ट्रेनों के सफर का समय बढ़ जाएगा, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

Share:

Next Post

300 करोड़ का इंटरटेनमेंट पार्क, एयर एशिया बढ़ाएगा इंदौर से उड़ानें

Fri Nov 25 , 2022
45 दिग्गज उद्योगपतियों को शिवराज ने दिया डिनर, तीन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के साथ 22 वन-टू-वन मीटिंग भी इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं कल मुख्यमंत्री ने बैंगलुरु में आईटी, गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल सहित अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात की […]