img-fluid

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों पर पायलट ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

June 23, 2025

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) एक बार फिर विवादों में घिर गई है. एयरलाइंस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot) ने SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) के तहत गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि कंपनी के ऑफिस में ट्रेनी पायलट के साथ जातिगत (Caste-Related0) आधार पर अपमानजनक व्यवहार (Abusive Behavior) किया गया. शिकायत करने वाले पायलट ने कहा कि उसे यह कहकर नीचा दिखाया गया कि वह विमान उड़ाने लायक नहीं है और अपमानजनक तौर पर ‘जाकर चप्पल सिलने’ जैसी बात कही गई.


इस मामले को पहले बेंगलुरु में जीरो FIR के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गुरुग्राम के DLF फेज-1 पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया. FIR दर्ज होने के बाद भी इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. 35 वर्षीय ट्रेनी पायलट ने अपने तीन सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उसे जाति के आधार पर बुरा भला कहा गया, अपमानित किया गया और काम के बहाने परेशान भी किया गया.

Share:

  • इंदौर से भुवनेश्वर जा रहा विमान रनवे से वापस लौटा, आई तकनीकी खराबी

    Mon Jun 23 , 2025
    एक्सपर्ट इंजीनियर्स की टीम कर रही सुधार, यात्रियों को विमान में ही रखा सवार इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर आज सुबह भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस का भुवनेश्वर जा रहा विमान रनवे तक जाने के बाद उड़ान भरने के बजाय वापस लौट आया। इसका कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved