इंदौर। अभिनेता, लेखक पीयूष मिश्रा अपने नए उपन्यास के प्रमोशन के लिए कल इंदौर में हैं। वे जंजीरवाला चौराहे पर स्थित रीडर्स पैराडाइज पर दोपहर 1 बजे अपने फैंस और रीडर्स से मुलाकात करेंगे और उपन्यास पर ऑटोग्राफ भी देंगे। राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित पीयूष मिश्रा का नया उपन्यास ‘तुम्हारी औकात क्या है’ हाल ही में आया है। इससे पहले मिश्रा की 8 किताबें आ चुकी हैं। कई फिल्मों में भी यादगार किरदार दे चुके हैं।
हाल में आए इस आत्मकथात्मक उपन्यास को पढ़ने वालों ने हाथों हाथ लिया है कि ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सभी भाषाओं की सभी श्रेणियों की किताबों में पहले स्थान पर है। एक सप्ताह के अंदर ‘तुम्हारी औकात क्या है’ के तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। इसका 3300 प्रतियों का पहला एडिशन 10 फरवरी को प्रकाशित हुआ था। इसके बाद 5,500 प्रतियों का दूसरा एडिशन प्रकाशित हुआ और दूसरा संस्करण भी जल्द समाप्त हो गया और हाल ही में 16 फरवरी को 7 हजार से ज्यादा प्रतियों के साथ तीसरा एडिशन प्रकाशित हुआ है।
हमारे बाद अंधेरा रहेगा महफि़ल में बहुत चराग़ जलाओगे रौशनी के लिए। आनंद हथवलने इंतक़ाल फऱमा गए। वो 74 बरस के थे। मीडिया या जनसंपर्क की नई जमात शायद आंनद हथवलने से वाकिफ न हो। बाकी अस्सी से लेके दो हज़ार की दहाई वाले वक्फे में आनंद के मज़ाहिया, मस्तमौला और हरदिल अज़ीज़ किरदार से […]
मरीज के परिजनों द्वारा सीधे खरीदे रेमडेसिवीर में नकली होने की भी संभावना इंदौर। असली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)की कालाबाजारी तक तो ठीक था, लेकिन इसी बीच पिछले दिनों सैकड़ों नकली इंजेक्शन भी बाजार में खपा दिए गए। कहीं ऐसा तो नहीं कि नकली इंजेक्शन से ही शहर में मौत का आंकड़ा बढ़ा हो? जिस […]
मामला इंदौर में फाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन देने वाली अवंतिका कम्पनी का… इंदौर (Indore)। घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस कनेक्शन देने वाली केन्द्र सरकार की ही अधिकृत अवंतिका गैस लिमिटेड की 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डिफाल्टरों पर बकाया हो गई है। डेढ़ लाख से अधिक घरेलू गैस […]
इंदौर। उज्जैन के बाद अब इंदौर (Indore) में भी राम मंदिर (Ram mandir) के लिए चंदा लेने निकली रैली पर पथराव हो गया। ये विवाद एक धर्म स्थल के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हुआ। पथराव में दर्जन भर लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए हुए फौरन घटनास्थल पर पुलिस […]