img-fluid

विराट और जो रूट को जगह नहीं…इंग्लैंड के 2 दिग्गजों ने चुनी 21वीं सदी की IND vs ENG बेस्ट XI

June 20, 2025

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England)5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स(लीड्स )में होने जा रहा है। इस सीरीज को तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट्स नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ XI चुनी है। इस XI में ना तो उन्होंने रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जो रूट को। आईए जानते हैं क्यों-


SKY स्पोर्ट्स पर बातचीत में हुसैन और एथरन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में एलेस्टेयर कुक और वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। हुसैन ने कहा, “मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं, लेकिन उस दौर में वीरेंद्र सहवाग भी। सहवाग और कुक, सबसे खूबसूरत ओपनिंग जोड़ी। बाएं और दाएं। डैशर और ब्लॉकर।”

दोनों ने चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के नाम पर कोई समझौता नहीं करने की बात कही। बाद में उन्होंने मध्यक्रम के बाकी बचे स्थानों के लिए विराट कोहली, जो रूट, केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़ में से दो को चुनने का फैसला किया।

नंबर-3 पर इन दोनों दिग्गजों ने द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को रखा, वहीं पांचवें नंबर पर केविन पीटरसन को जगह दी। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को चुने जाने की वजह से इस टीम में ना तो विराट कोहली को जगह मिली है और ना ही जो रूट को।

बेन स्टोक्स को उनकी ऑलराउंड क्षमता के कारण छठे नंबर पर चुना गया और उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विकेटकीपर की बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है।

पूर्व कप्तान ने कहा, “द्रविड़, रूट, कोहली। द्रविड़ ने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। द्रविड़ तीसरे, तेंदुलकर चौथे, पीटरसन पांचवें। इसलिए आप रूट और कोहली को छोड़ रहे हैं। हम गांगुली और लक्ष्मण को बाहर कर चुके हैं। भारत के पास कोई ऑलराउंडर नहीं है। स्टोक्स छठे नंबर पर हैं। हमने कोहली को नहीं चुना है, हमें स्टोक्स को कप्तान के तौर पर चुनना होगा।”

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के नाम पर कोई समझौता नहीं किया गया। हालांकि शुरुआत में जहीर खान के नाम पर भी विचार हुआ, मगर 5 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते थे जिस वजह से बुमराह ऊपर आए।

स्पिनर्स के रूप में सिर्फ आर अश्विन को जगह मिली जिन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को पछाड़ XI में जगह बनाई। नासिर हुसैन ने समझाया कि कुंबले 2008 में रिटायर हो गए थे जिस वजह से अश्विन को उनके ऊपर जगह मिली है।

नासिर हुसैन, माइकल एथरटन की 21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड संयुक्त XI: वीरेंद्र सहवाग, एलिस्टेयर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जसप्रीत बुमराह, स्टुअर्ट ब्रॉड।

Share:

  • पत्नी का सिंदूर धोया, फिर बॉयफ्रेंड संग करवाए 7 फेरे; पति बोला- मुझे जहर देकर…

    Fri Jun 20 , 2025
    गोंडा: जब से राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसे मामले सामने आए हैं, तभी से कई पतियों में एक खौफ सा पैदा हो गया है. इन दो केस नें पत्नियों ने प्रेमी की खातिर अपने ही पतियों को मार डाला. ये दो मामले सुर्खियों में क्या छाए फिर ऐसी कई खबरें सामने आने लगीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved