गोंडा: जब से राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसे मामले सामने आए हैं, तभी से कई पतियों में एक खौफ सा पैदा हो गया है. इन दो केस नें पत्नियों ने प्रेमी की खातिर अपने ही पतियों को मार डाला. ये दो मामले सुर्खियों में क्या छाए फिर ऐसी कई खबरें सामने आने लगीं, जहां पति खौफ में ही पत्नियों की शादी उनके बॉयफ्रेंड से करवाने लगे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) से भी सामने आया है. यहां एक पति (Husband) ने अपनी ही पत्नी (Wife) की शादी (Marriage) उसके प्रेमी (Boyfriend) से करवा दी.
पति ने आरोप लगाया- इसने मुझे जहर देकर मार डालने की कोशिश की थी. वो तो गनीमत ये रही कि मैं बच गया. मगर मुझे मरना नहीं है. इसलिए मैं इसे खुद से आजाद कर रहा हूं. अब ये अपने प्रेमी के साथ ही रहे. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, पत्नी का कहना है कि पति ने उसकी जबरन शादी करवाई है. जबकि, उसके प्रेमी का कहना है कि वो इस शादी से खुश है.
मामला गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट का है. यहां दान बहादुर डीह में रहने वाले 40 वर्षीय हरिश्चंद्र की 15 साल पहले 35 वर्षीय करिश्मा से शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटा 11 साल का और बेटी 7 साल की है. हरिश्चंद्र सूरत में काम करता था. मगर वहां वो बीमार हो गया, जिस कारण घर लौट आया. फिलहाल वो घर पर ही रह रहा था.
करीब एक साल पहले करिश्मा का प्रेम प्रसंग महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से शुरू हुआ. शिवराज भी सूरत में ही काम करता है. इस बारे में हरिश्चंद्र को पहले ही पता चल गया था. गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे जब वह दवा लेने बाजार गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ है. घर लौटने पर हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी करिश्मा और उसके प्रेमी शिवराज को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी करिश्मा की शादी शिवराज चौहान से करवा देगा. थोड़ी देर में गांव के लोग इकट्ठा हो गए.
पति हरिश्चंद्र, करिश्मा और शिवराज को पकड़कर गांव से करीब 500 मीटर दूर अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर ले गया. वहां उसने पहले पत्नी करिश्मा की मांग का सिंदूर खुद पानी से धोया. इसके बाद शादी कराने के लिए पंडित को बुलाया. मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी शिवराज चौहान ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा. शादी के बाद करिश्मा बेटी को साथ ले गई, जबकि बेटा पति हरिश्चंद्र के पास रह गया.
मामले में खोड़ारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने कहा- इस पूरे मामले की जानकारी हमें नहीं है कि किसकी शादी कहां और किसने कराई. अगर कोई व्यक्ति थाने में लिखित शिकायत देता है और कार्रवाई की मांग करता है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि रो रही बीवी की मांग से पति सिंदूर को पानी लेकर धोता है. फिर उसकी शादी बॉयफ्रेंड से करवा देता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved