नई दिल्ली । वास्तु शास्त्र में कई ऐसे तरीके और उपाय बताए हैं जो आपको सुखी और समृद्धशाली बनाते हैं. इन उपायों में घर में कुछ खास पौधों को लगाना भी शामिल है, जो ना केवल घर के वास्तु दोष खत्म करते हैं, साथ ही धन भी आकर्षित करते हैं. ये पौधे घर में लगाने से धन-दौलत बढ़ती है. घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
क्रसुला
सिक्के जैसी छोटी और मोटी हरी पत्तियों वाला क्रसुला प्लांट धन को चुंबक की तरह आकर्षित करने की ताकत रखता है. मान्यता है कि जिस घर में क्रसुला प्लांट लगा हो, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. क्रसुला को जेड प्लांट भी कहते हैं.
तुलसी का पौधा
अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है, जिसकी रोजाना पूजा भी की जाती है. साथ ही तुलसी के कई औषधीय लाभ भी हैं. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर के पूर्व या फिर उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा रखना और उसकी पूजा करना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. ऐसा घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है.
बांस का पौधा
बेम्बू प्लांट या बांस के पौधे को वास्तु ही नहीं फेंगशुई में भी बेहद शुभ और धन आकर्षित करने वाला पौधा माना गया है. घर में बांस का पौधा लगाने से तेजी से उन्नति मिलती है, धन-समृद्धि बढ़ती है. बांस का पौधा घर के लिविंग रूम या फिर पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है.
सफेद अपराजिता का पौधा
अपराजिता के फूल भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं. वहीं सफेद अपराजिता मां लक्ष्मी को विशेष प्रिय है. घर में सफेद अपराजिता का पौधा लगाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुख-सौभाग्य, धन-वैभव देते हैं. अपराजिता को बेहद पवित्र पौधा माना गया है. अपराजिता को घर के मुख्य द्वार या फिर उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है।)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved