आचंलिक

सिलंबम प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

नागदा। मारुति गार्डन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में उज्जैन जिले सहित इंदौर, धार, खंडवा, रतलाम, सिंगरौली, मंदसौर सहित प्रदेश के 8 जिलों से खिलाडियों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों ने 11 इवेंट खेले जिसमें मुख्यत: सिंगल स्टिक, डबल स्टिक, सिंगल शोर्ड, मांड, कुटटू वर्साई, स्टिक फाइट आदि शामिल है। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हेमेंद्र मरमट, सुभाष भिमावत, अर्नव भदौरिया, इस्माइल हुसैन, मयंक गेहलोत, युवराजसिंह कुशवाह, अक्षय प्रजापत, सेफली, इशिका, गुरु सिमर, प्रमोद पटेल, धनंजय कुदासिया, गौरव मरमट, शिवांश रघुवंशी, अनन्या कश्यप, यथार्त सेनी, आदित्य कश्यप, आकिद खान रहे। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष इंद्रकुंवर शेखावत ने किया।



मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नपा में सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत थे। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव विजय बौरासी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष षरद गुप्ता, स्नेहलता तोशाण, डॉ. मनीष कश्यप, इंदु, महेशकुमार वर्मा धार, प्रमोद पटेल खंडवा, गुरु सिमर भाटिया इंदौर थे। विषेश अतिथि पार्षद प्रतिनिधिा भूपेंद्र राणावत, राजेश गगरानी, सुभाष रावल, महेंद्र जोशी, दिनेश मंडोवरा, परवेज खान थे।

Share:

Next Post

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज

Mon Oct 17 , 2022
सीहोर पुलिस आपरेशन प्रहार के तहत नशा कारोबारियो एव शराब माफियाओ पर सख्त सीहोर। मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारी को आपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब माफियाओ एव नशा कारोबार मे लिप्त अपराधियो पर स त कार्यवाही हेतु लगातार सशक्त दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। […]