बड़ी खबर

PM मोदी ने 7 वैक्सीन निर्माताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा; बैठक में ये लोग हुए शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं से बात की। इस दौरान कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला भी मौजूद रहे। इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी बैठक में मौजूद रहे।

सात वैक्सीन निर्माताओं ने हिस्सा लिया
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने वैक्सीन अनुसंधान को आगे बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सात वैक्सीन निर्माताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, जेनोवा बायोफार्मा और पैनासिया बायोटेक के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

अब तक 101.30 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 101.30 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। 21 अक्टूबर को भारत ने कोरोना के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया था। भारत ने इस दिन वैक्सीन डोज के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर इतिहास रचा था।

Share:

Next Post

लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण! इस राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Sat Oct 23 , 2021
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर तरह के ग्रहण (Assumption) को अशुभ (Inauspicious) ही माना जाता है. ग्रहण के दौरान सभी जीव-जंतुओं और मनुष्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव (Negative Effect) पड़ता है. कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य (Demanding Work) को नहीं किया जाना चाहिए. […]