img-fluid

PM मोदी ने G20 में ड्रग-टेरर नेक्सस से मुकाबला और ग्लोबल हेल्थ टीम बनाने समेत दिए 3 बड़े प्रस्ताव

November 23, 2025

जोहनसबर्ग। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa.) के जोहनसबर्ग (Johannesburg) पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने तीन बड़े प्रस्ताव रखे। यहां पर पीएम ने वैश्विक स्तर पर विकास के मानकों पर गहराई से पुनर्विचार करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग-टेरर नेक्सस (Drug-terror nexus) का मुकाबला करने के लिए जी20 की एक नई टीम और ग्लोबल हेल्थकेयर के लिए भी एक रेस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव दिया। भारत के दर्शन को संपूर्ण मानवता के कल्याण का रास्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को इंसान, समाज और प्रकृति तीनों को एक इकाई मानकर चलना होगा।


पारंपरिक ज्ञान को संभालने की तैयारी
जी20 नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परंपरागत वैश्विक ज्ञान का एक भंडार बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई समुदाय के लोग आज भी प्राकृतिक जीवन जीते हैं। ऐसे में जी 20 के तहत एक वैश्विक परंपरागत ज्ञान भंडार का निर्माण किया जाए, जिसके तहत सांस्कृतिक और पर्यावरणीय ज्ञान आने वाली पीढ़ियों तक सही सलामत पहुंच सके।

ड्रग तस्करी के खिलाफ जी20 की नई पहल का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में बढ़ते ड्रग्स और आतंकवाद के प्रभाव को कम करने के लिए भी अपना प्रस्ताव दिया। उन्होंने ड्रग तस्करी को दुनिया के लिए एक चुनौती बताते हुए कहा कि फेंटनाइल जैसे अत्यंत खतरनाक पदार्थों के प्रसार को रोकने के लिए भारत जी20 के तहत ड्रग-टेरर नेक्सस के खिलाफ एक टीम बनाने का प्रस्ताव रखता है।

ग्लोबल हेल्थ केयर रिस्पॉन्स टीम
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ग्लोबल हेल्थ केयर रिस्पॉन्स टीम को लेकर भी अपना प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि महामारी और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हमें साथ आने की जरूरत है। उन्होंने इस मुद्दे पर जी20 देशों को एक साथ आने और हेल्थ केयर रिस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसकी तैनाती किसी भी परिस्थिति में तुरंत की जा सकेगी। उन्होंने कहा, “हम तब तक अधिक मजबूत होते हैं, जब तक हम हेल्थ इमरजेंसी स्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं का सामना मिलकर करते हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि G20 देशों के प्रशिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञों की टीमें तैयार हों, जिन्हें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत तैनात किया जा सके।”

इसके अलावा पीएम मोदी ने अफ्रीका के विकास को भी वैश्विक विकास के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि दुनिया के विकास के लिए अफ्रीका का विकास बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पीएम ने कहा, “भारत हमेशा से अफ्रीका के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मुझे गर्व है कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थाई सदस्य बनाया गया। अब जरूरत है कि वैश्विक संस्थानों में ग्लोबल साउथ की आवाज और भी ज्यादा मजबूत हो।

Share:

  • राजनीतिक गर्मी से भरपूर होगा संसद का शीतकालीन सत्र! केन्द्र ने 10 बिल किए सूचीबद्ध

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीत सत्र (Parliament Winter Session) में सरकारी कामकाज को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सरकार ने इसके लिए कुल 10 विधेयकों को सूचीबद्ध (10 Bills listed.) किया है, जिनमें निजी कंपनियों के लिए असैन्य परमाणु क्षेत्र को खोलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved