img-fluid

पाकिस्‍तान को बेनकाब कर भारत लौटे प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, 33 देशों का किया था दौरा

June 10, 2025

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार शाम को बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल (Delegation) के सदस्यों से मिलेंगे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद भारत का रुख बताने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदस्य प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे। सरकार ने सातों प्रतिनिधिमंडल के काम की प्रशंसा की है। प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक सदस्य थे, जिनमें से अधिकतर मौजूदा सांसद हैं।

पूर्व राजनयिक भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जिन्होंने 33 देशों की राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मिल चुके हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को व्यक्त करने में उनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं।

चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया, जिनमें दो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, एक जनता दल (यूनाइटेड) सांसद और एक शिवसेना के सांसद शामिल थे। वहीं, तीन का नेतृत्व विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा किया गया, जिनमें कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार) के एक-एक सांसद शामिल थे।


केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि पाकिस्तान की गोलाबारी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रत्येक मकान के लिए दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2,060 घरों के लिए गृह मंत्रालय से 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। बयान में यह भी कहा गया कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अमित शाह ने 29-30 मई को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ का दौरा किया था।

Share:

  • महेंद्र सिंह धोनी की आईसीसी हॉल ऑफ फेम में हुई एंट्री, कप्तानी में भारत को बनाया चैम्पियन

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को सोमवार को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में शामिल किया गया. धोनी को आईसीसी द्वारा 115 खिलाड़ियों की सूची में सात नए खिलाड़ियों (पांच पुरुष और दो महिला) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved