बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और ओडिशा के भाजपा सांसदों से मुलाकात की


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand) और ओडिशा (Odisha) के भाजपा सांसदों (BJP MPs) से यहां अपने आधिकारिक आवास पर नाश्ते पर मुलाकात की (Meets) । सूत्रों ने बताया कि बैठक में संसद के दोनों सदनों के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे। पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और लोगों से जुड़ने को कहा।


सूत्रों ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सरकार के विकास और कल्याणकारी उपायों के साथ लोगों तक पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी सांसदों को केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा। पीएम मोदी ने चार राज्यों के सांसदों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि विकास और कल्याणकारी उपाय लोगों तक पहुंचे।”

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके कामकाज पर भी चर्चा की है और सलाह दी है कि कमांड मैन के लाभ के लिए इसे और कैसे बेहतर बनाया जाए। प्रधानमंत्री और सांसदों ने अपने-अपने राज्यों से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।

पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और प्रधानमंत्री नियमित रूप से संसद सत्र के दौरान विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ ऐसी बैठकें बुलाते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने गुजरात के पार्टी सांसदों से मुलाकात की थी।

Share:

Next Post

पंचक्रोशी यात्रा को लेकर सभी पड़ाव स्थल मार्ग का कलेक्टर आशीष सिंह ने किया निरीक्षण

Thu Apr 7 , 2022
उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल  (Collector Ashish Singh and Superintendent of Police Satyendra Kumar Shukla)ने आज पंचक्रोशी यात्रा (Panchkroshi Yatra) मार्ग के सभी पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पड़ाव स्थल पर विगत वर्षों की तुलना में इस बार यात्रियों को रूकने के लिये टेन्ट का एरिया बढ़ाने के […]