बड़ी खबर

PM मोदी ने कहा दबाव मे जल्दी लाई गयी Corona Vaccine

नई दिल्‍ली। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज सातवां दिन है। वाराणसी के लाभार्थियों और टीकाकरण करने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संवाद किया।पीएम मोदी ने कहा कि शुरुआत में राजनीतिक तौर पर उनपर दबाव बनाया जाता था कि अबतक वैक्सीन क्यों नहीं आई है, ऐसे में हमने सिर्फ वैज्ञानिकों की बात सुनने  का फैसला किया. सरकार ने रणनीति के तहत पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाने का फैसला किया. 

खुद को ‘काशी का सेवक’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान पर फीडबैक भी लिया। उन्‍होंने कहा कि ‘बीते कुछ वर्षों में बनारस और आसपास के इलाकों में जो मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बना है उससे पूरे पूर्वांचल को फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी महिला अस्पताल की पुष्पा देवी से संवाद किया। महिला डॉक्टर ने बताया कि उन्हें 16 जनवरी को ही वैक्सीन लग गई है, वो खुद को स्वस्थ महसूस कर रही हैं। पीएम मोदी ने संवाद के दौरान कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स की ही सबसे बड़ी भूमिका है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी डॉक्टर्स को अपने इंस्टीट्यूट-अस्पताल में अधिक संख्या में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगवाना चाहिए और उन्हें प्रेरित करना चाहिए। श्रृंखला चौहान ने अपना अनुभव पीएम मोदी से साझा किया। श्रृंखला ने जानकारी दी कि पहली डोज उन्होंने खुद लगवाई, फिर 87 लोगों को वैक्सीन का टीका भी लगाया।

विदित हो कि देश में 16 जनवरी से देशव्यापी वैक्सीनेशन का काम आरंभ हुआ था। करीब तीन हजार से अधिक सेंटर्स पर टीकाकरण का काम किया जा रहा है. शुरुआती चरण में करीब तीन करोड़ हेल्थवर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है, जिसके बाद कोरोना वॉरियर्स का नंबर आना है।
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगेगा. दरअसल, इसी चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगना है, ऐसे में जो भी जनप्रतिनिधि 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनका नंबर भी इसी दौरान आएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 21 जनवरी की शाम 6 बजे तक करीब दस लाख लोगों को टीका लगा है। हाल ही में को-विन ऐप में कुछ सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिसके बाद अब सेशन में बदलाव किए जा सकेंगे इस सुविधा के कारण कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज़ हो सकेगी।

Share:

Next Post

एफए महिला सुपर लीगः बाकी बचे सीजन के लिए एवर्टन में शामिल हुईं जिल स्कॉट

Fri Jan 22 , 2021
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी महिला फुटबॉल क्लब की स्टार खिलाड़ी जिल स्कॉट एफए महिला सुपर लीग के बाकी बचे सीजन के लिए लोन पर एवर्टन में शामिल हो गई हैं।  मैनचेस्टर सिटी ने एक बयान में कहा, “मैनचेस्टर सिटी पुष्टि करता है कि मिडफील्डर जिल स्कॉट 2020/21 एफए महिला सुपर लीग सीजन के बाकी बचे मैचों […]