बड़ी खबर

बाराबंकी में बोले PMमोदी: सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे

बाराबंकी. सपा-कांग्रेस (sp-Congress) वाले अगर सरकार (government) में आए, तो रामलला (Ramlala) को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर (temple) पर बुलडोजर (bulldozers) चलवा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi ) ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो हिंदू-मुसलमान (hindu-muslim) की राजनीति करते हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी में रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया और कहा कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। बता दें कि बीते कई चरणों में कम मतदान हुआ है। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि उनकी राम-राम सभी बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंचा दें।

दिन रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि केंद्र की सरकार आई तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा और आपके लॉकर में जो कि सोना-चांदी और धन है उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। सपा-कांग्रेस हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान का अपमान करते हैं। डॉ. आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे पर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बनाया हुआ है।

जनता के वोट के कारण रामलला 500 साल बाद भव्य मंदिर में विराजित हुए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। ऐसा सिर्फ आपके एक वोट के कारण हुआ है।

उन्होंने कहा कि रामलला को टेंट में पहुंचाने वाले सपा-कांग्रेस वाले अब राममंदिर के फैसले को पलटने की बात कह रहे हैं। वो राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत जब्त हो जाए।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं।

भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है विकास
पीएम मोदी ने कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

जनता को मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव: MP में घटी वोटिंग, लेकिन इन खास सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा, जानें कैसे?

Fri May 17 , 2024
भोपाल: लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections) के चारों चरणों का मतदान (Voting) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो चुका है. प्रदेश की 29 सीटों पर मतदान के बाद जब अंतिम आंकड़े आए, तो राजनीतिक दलों (Political Parties) के साथ-साथ लोगों को निराशा हुई. प्रदेश में मतदान औसत 4.35 फीसदी घट गया. जबकि, इन्हीं 29 लोकसभा सीटों में […]