बड़ी खबर

11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा जाएंगे PM मोदी, 75 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे। वह नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे और गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र में मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी।


पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे, नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और शहर में नवनिर्मित एम्स को देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री विदर्भ शहर में एक सार्वजनिक समारोह में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Share:

Next Post

कहां और कैसे हुई शिवलिंग की उत्पत्ति?, जानिए शिवजी से जुड़े ये रहस्य

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्‍ली। पौराणिक कथाओं (mythology) के अनुसार इस ब्रह्मांड के सृष्टि बनने से पहले पृथ्वी एक अंतहीन शक्ति थी। सृष्टि बनने के बाद भगवान विष्णु पैदा हुए और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की नाभि से पैदा हुए भगवान ब्रह्मा। पृथ्वी पर पैदा होने के बाद कई सालों तक इन दोनों में युद्ध होता रहा है। […]