• img-fluid

    पीएम नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली डोडा में आज , चिनाब वैली की आठ सीटों पर साधेंगे निशाना

  • September 14, 2024

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली चुनावी रैली (election rally) शनिवार को डोडा में होगी। डोडा स्टेडियम में होने वाली रैली के मद्देनजर पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी होगी। साथ ही आसपास के मकानों की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

    मोदी डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीटों डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन व बनिहाल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इन आठ सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है। 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ में रैली की थी। डोडा के लोग चाहते थे कि प्रधानमंत्री उनके इलाके में आएं ताकि वे उन्हें देख सकें। मोदी की रैली से केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को और बल मिलेगा।


    मोदी की रैली के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह व जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव व चुनाव प्रभारी राम माधव, प्रदेश प्रभारी तरुण चुग के साथ पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किश्तवाड़, भद्रवाह, रामबन तथा आसपास के इलाके से आने वाले वाहनों को पुल डोडा में ही रोका जाएगा। वहां से लोग पैदल ही रैली स्थल तक पहुंचेंगे। पूरे शहर को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया है।

    ज्ञात हो कि भाजपा जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2014 के चुनाव में उसे 25 सीटें मिली थीं। काफी मंथन के बाद पीडीपी के साथ 2015 में गठबंधन की सरकार बनी थी, लेकिन जून 2018 में भाजपा के समर्थन वापस ले लेने से सरकार गिर गई थी।

    तीनों चरण में मोदी की होगी सभा
    जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हो रहे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी चरणों में चुनावी सभाएं होंगी। दूसरे चरण में 19 सितंबर को श्रीनगर में चुनावी रैली होगी। तीसरे चरण में 26 सितंबर को रैली प्रस्तावित है। फिलहाल रैली के लिए स्थान चिह्नित नहीं हो पाया है।

    Share:

    विराट कोहली से अपनी प्रतिद्वंद्विता पर खुलकर बोले मिचेल स्टार्क, 'हम दोनों के बीच कुछ…'

    Sat Sep 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25(Border Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian players)का बयान बाजी का सिलसिला(series of statements) शुरू हो गया है। हर कोई इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी तिकड़ी के स्टार मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली से अपनी प्रतिद्वंद्विता पर खुलकर बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved