व्‍यापार

PNB Bank ने ATM से पैसे निकालने के नियम बदले, जानिए क्या हैं नए नियम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव करने जा रहा है। फ्रॉड्स के मामले बढ़ते देख पीएनबी ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) का सिस्टम लागू करने जा रहा है। 1 दिसम्बर से एटीएम से कैश निकालने के लिए ग्राहक को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी बताना होगा। यह नियम सिर्फ 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। यह सिस्टम सिर्फ PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा। यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।

पीएनबी ने अपने ट्वीट मे लिखा कि, “1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी। यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ ले जाना न भूलें।”

1 अप्रैल, 2020 पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मर्ज हो जाएंगे। जिसके बाद बैंक का नाम PNB 2.0 रहेगा। बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा। यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।

Share:

Next Post

मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर किया तीखा हमला

Sun Nov 29 , 2020
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) ने कहा है कि किसान आंदोलन में अवांछित तत्व भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के पास खबर है कि आंदोलन में खालिस्तान समर्थक भी शामिल हैं। उन्होंने पीएम मोदी को मारने की धमकी देने वाले एक वायरल विडियो का भी ज़िक्र […]