जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत अमनपुर (Amanpur under Madanmahal police station) कालीमठ निवासी भाजपा (BJP) मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों के साथ गत दिनों मारपीट करने और तोड़फोड़ (sabotage) करने के मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को उनका जुलुस निकाला।
मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि भाजपा के रानी दुर्गावती मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के घर के बाहर मंगलवार की रात पवन झारिया और उसका भाई राहुल झारिया अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जब सुरेंद्र ने उनको वहां से जाने के लिए कहा, तो पवन और राहुल ने अपने साथी अभिषेक राय, सौरभ गुप्ता, छोटू राय, अमन राय, नीतेश आत्मा, रऊआ पासी और अन्य को बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपितों ने सुरेन्द्र पर हमले का प्रयास किया। सुरेंद्र आरोपितों के इरादे भांपकर घर के भीतर चला गया। उसके बाद आरोपितों ने उसके घर में तोड़फोड़ की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें न्यायालय ले जाने के समय काफी दूर तक पैदल ले गई। इस दौरान सड़क के आसपास खड़े लोगों ने अपराधियों के निकलते जुलूस को देखने वाले तमाशबीनों का हुजूम लग गया। पुलिस ने आरोपितों को न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हें केन्द्रीय कारागार भेज दिया।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी (corona pandemic) में भी करोड़पतियों की संख्या (number of millionaires) में काफी बढ़ोतरी देखि गई है। मुंबई में सबसे अधिक 20,300 ‘डॉलर मिलियनरी’ यानि सात करोड़ से अधिक संपत्ति वाले करोड़पति हैं। इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 करोड़पति परिवार हैं। हुरुन रिपोर्ट के निष्कर्षों से […]
जबलपुर से भोपाल ले जाने की जिद के आगे एक विभाग की कमान दो-दो अफसरों को जबलपुर। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के राजस्व प्रबंधन विभाग को भोपाल ले जाने की जिद के आगे अफसर नियमों को भी ताक पर रख रहे है। एक विभाग की कमान दो-दो अफसरों को दी गई है। क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल […]
भोपाल। कोरोना (Corona) काल में ऑनलाइन (Onlione) क्लास ही छात्रों का एकमात्र सहारा रही है। स्कूल (School) बंद होने के कारण मोबाइल (Mobile) पर ऑनलाइन पढ़ाई का ट्रेंड तेजी से बढ़ा। लेकिन अभी भी देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई करना किसी चुनौती से कम नहीं। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले […]
लखनऊ। सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो वायरल (Social Media) हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क युवक को पीट रही है, हालांकि जांच के बाद पुलिस ने लड़की खिलाफ मामला (FIR) दर्ज कर लिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद Twitter पर अब #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है. 2 मिनट 15 […]