देश राजनीति

राजनीति की भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है सरकार:चंद्रकांत पाटील

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है । इसी वजह से मुख्यमंत्री ने मुंबई में मेट्रो कार शेड की जगह बदलने व जलयुक्त शिवार योजना की एसआईटी जांच का निर्णय लिया है।

चंद्रकांत पाटील ने गुरुवार को कोल्हापुर में पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर जलयुक्त शिवार योजना शुरू की थी। इस योजना में आम जनता भी शामिल थी। अब मुख्यमंत्री ने इसकी एसआईटी जांच की घोषणा की है। उन्होंन सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या इस योजना में शामिल आम जनता की भी जांच करवाएंगे। यह भी मुख्यमंत्री को घोषित करना चाहिए।

चंद्रकांत पाटील ने कहा कि जलयुक्त शिवार योजना की वजह से ग्रामीण इलाकों में भूमिगत पानी का स्तर बढ़ा है। गांवों में लोगों का जीवन खुशहाल हुआ । इस योजना में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई है। इसी प्रकार राज्य सरकार ने मुंबई में मेट्रो कार शेड की जगह बदलने का भी निर्णय लिया है। इससे मेट्रो कार शेड का खर्च बढ़ेगा, जिसे राज्य की जनता को ही सहन करना होगा। पाटील ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सिर्फ राजनीतिक कारणों से इस तरह का निर्णय ले रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टीआरपी घोटाला : पुलिस समन के खिलाफ याचिका पर रिपब्लिक टीवी को राहत से इनकार

Thu Oct 15 , 2020
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को पुलिस समन के खिलाफ दायर याचिका पर कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने रिपब्लिक के वकील हरीश साल्वे से बांबे हाईकोर्ट जाने को कहा। कोर्ट ने कहा कि वर्ली में आपके […]