बड़ी खबर

वैशाली कांड पर शुरू हुई सियासत, RJD ने PM को बताया ‘जंगलराज का महाराजा’, राहुल ने भी लगाया ये आरोप

पटना: बिहार के वैशाली में बीते दिनों छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाए जाने के घटना की देश भर में निंदा की जा रही है. ऐसे में सूबे में भी इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष इस मामले में पुलिसिया कार्यशैली और सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर सीधा हमला बोला है. वहीं , कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरजेडी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ” जंगलराज के महाराजा नरेंद्र मोदी जी, देख लीजिए आपके जंगल का क्या हाल है?”. इधर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे ‘सुशासन’ की नींव रख सके? वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कहाँ है एलईडी की रोशनी में दिल्ली से बिहार आकर जंगलराज खोजने वाले? Nation wants to know (पूरा भारत जानना चाहता है) जंगलराज का महाराजा कौन?

दरसअल, वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के चंदपुरा ओपी के एक गांव में लगभग 20 दिन पहले एक 20 साल की युवती को गांव के ही दबंगों ने छेड़खानी का विरोध करने पर जिंदा जल दिया था. तीन दिन पहले युवती की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवती के मौत होने तक पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में नाराज परिजनों ने मृतिका के शव के साथ हंगामा करना शुरू किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंदपुरा ओपी के थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Share:

Next Post

सागर : पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोग वाटरफाल में डूबे, तीन के शव बरामद

Tue Nov 17 , 2020
सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित वाटरफाल पर मंगलवार को दोपहर के समय पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोग वाटरफाल में नहाते समय डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सागर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है। डूबने वालों […]