• img-fluid

    भारत में गरीब तेजी से घटे, जानिए गांव व शहरी इलाकों से कितने लोग गरीबी से बाहर आए

  • July 03, 2024

    नई दिल्ली. देश (India) में गरीबी (poverty) के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. भारत में गरीबी (decreased) तेजी से घट रही है और इससे आंकड़ों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक नए सर्वे (survey) के अनुमान के अनुसार, 2011-12 से लेकर अब तक गरीबी 21% से घटकर 8.5% रह गई है. यह एक बड़ा आंकड़ा है. इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि वंशानुगत (पीढ़ी दर पीढ़ी) गरीबी में कमी आई है. लेकिन, ऐसे लोगों अनुपात ज्यादा है जो “जीवन में किसी त्रासदी” के कारण वापस गरीबी में जा सकते हैं.


    मंगलवार को थिंक टैंक एनसीएईआर के सोनाल्डे देसाई के नेतृत्व में अर्थशास्त्रियों के एक पेपर में गरीबी के आंकड़ों को लेकर यह अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी अनुपात में तेजी से गिरावट आई है और यह 2011-12 में 24.8% से घटकर अब 8.6% हो गई है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में गरीबी 13.4 फीसदी से घटकर 8.4 फीसदी हो गई है.

    ग्रामीण और शहरी दोनों में क्षेत्रों में घटी गरीबी

    यह अनुमान एसबीआई रिसर्च से ज्यादा है, जिसने ग्रामीण गरीबी 7.2% और शहरी गरीबी 4.6% की कमी का अनुमान लगाया था. मार्च में, आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन और अर्थशास्त्री एस महेंद्र देव ने एचसीईएस के आधार पर अनुमान लगाया है कि 2011-12 की तुलना में 2022-23 में भारत की गरीबी दर घटकर 10.8% हो जाएगी.

    भारत मानव विकास सर्वेक्षण के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर, हाल ही में तेंदुलकर समिति द्वारा महंगाई-समायोजित गरीबी रेखा का उपयोग करके गरीबी के कुल अनुपात का अनुमान लगाया गया. इस डाटा का उपयोग सरकार अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं को बनाने और उन्हें बेहतर तरीके से लागू करने के लिए करती है.

    नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने लेटेस्ट घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया कि देश में गरीबी 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है.अगस्त 2022 और जुलाई 2023 के दौरान कंडक्ट किए सर्वे से पता चला है कि सरकार द्वारा लागू गरीबी उन्मूलन उपाय कारगर साबित हो रहे हैं.

    Share:

    दो दिन में 24 अरब डॉलर बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति, टॉप लूजर से गेनर की लिस्ट में हुए शामिल

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के सबसे रईस अरबपति (World’s richest billionaire) एलन मस्क (Elon Musk) पर पिछले दो-तीन दिन में डॉलर की खूब बारिश (heavy rain of dollars) हुई है। ऐसी बारिश से इस साल की कमाई में टॉप लूजर (Top loser in earnings) रहे मस्क अब टॉप गेनर की लिस्ट (Top gainer list) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved