मनोरंजन

प्रभास की ‘राधे श्याम’ ने रचा वर्ल्ड सिनेमा में इतिहास, मेटावर्स में पहली बार देखने को मिलेगा फिल्म का स्पेशल वर्जन

नई दिल्ली। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उम्मीद साफ नजर आ रही है और अब मेकर्स फैंस (Makers Fans) की इस उत्सुकता को एक कदम और आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, ‘राधे श्याम’ दुनिया की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो मेटावर्स में लोगों को अपने खुद के अवतार बनाने की अनुमति देगी। इससे पहले कभी भी किसी फिल्म ने मेटावर्स जैसे गतिशील ब्रह्मांड की खोज नहीं की है और इसके साथ यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट (project) है, जिसने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।


इसी के साथ एंटरटेनमेंट लवर (entertainment lover) अब ‘राधे श्याम’ के हो गए है। मेटावर्स लिंक (metaverse link) इसके जरिए आप अपना खुद का अवतार बना पाएंगे, जो आज लाइव हो गया है। फिल्म का नया ट्रेलर बुधवार को मुंबई में प्रभास, पूजा हेगड़े, निर्देशक राधा कृष्ण कुमार, निर्माता भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद की उपस्थिति में लॉन्च किया गया, जिसे प्रशंसकों ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में सराहा है! ‘राधे श्याम लव स्टोरी’ 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित एक प्रेम कहानी है। फिल्म की कहानी एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जैसा कि राधे श्याम के स्पेशल कर्टेन रेजर वीडियो में देखा जा सकता है। एक तरफ उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के गाने, पोस्टर और टीजर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं इसके कर्टेन रेजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

इस फिल्म में पहली बार, सुपरस्टार प्रभास हस्तरेखाविद् (Superstar Prabhas Palmist) की अलग भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, दिग्गज अमिताभ बच्चन की एक सूत्रधार के रूप में आवाज सुनाई देने वाली हैं। फिल्म में इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद के खूबसूरत विजुअल्स देखने मिलने वाले हैं, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री जादुई स्पर्श की तरह है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने ‘राधे श्याम’ को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है। जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share:

Next Post

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, तीन करोड़ के चार पहिया वाहन जब्त

Thu Mar 3 , 2022
भोपाल! पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी (Director General Vivek Johri) के निर्देश पर नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (Inspector General of Police Deepika Suri) के निर्देशन में कार चोरी के संबंध में अक्टूबर में एसआईटी (SIT) गठित की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह समेत निरीक्षक […]