img-fluid

26/11 के हीरो प्रवीण तेवतिया का राज ठाकरे से सवाल, “मैं यूपी का, महाराष्ट्र के लिए खून बहाया, तब कहां थे आपके योद्धा?”

July 06, 2025

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाषा को लेकर विवाद (Language controversy) छिड़ा हुआ है। इस बीच कमांडो फोर्स (Commando Force) के एक पूर्व जवान ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि मुंबई पर आतंकी हमलों के दौरान आपके योद्धा कहां थे? इस जवान का नाम प्रवीण कुमार तेवतिया (Praveen Kumar Tewatia) है। प्रवीण ने 26/11 को हुए मुंबई हमले के दौरान तमाम लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने ताज होटल में 150 लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस जवान ने राज ठाकरे से कहा है कि मैं यूपी का रहने वाला हूं। मैंने महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया है। भाषा के नाम पर देश को मत बांटिए।

पोस्ट की है फोटो
प्रवीण कुमार तेवतिया मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) में रह चुके हैं। तेवतिया ने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है। इसमें वह यूनिफॉर्म पहने हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं। उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर यूपी लिखा हुआ है और उनके गले से बंदूक लटक रही है। तेवतिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने 26/11 हमले में मुंबई को बचाया। मैं यूपी से हूं और मैंने महाराष्ट्र के लिए खून बहाया।’ उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने ताज होटल बचाया। उस वक्त राज ठाकरे के ये तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को बांटिए मत। मुस्कुराहट की कोई भाषा नहीं होती।


150 लोगों को बचाया था
प्रवीण कुमार ने मुंबई पर आतंकी हमले के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरान उनकी टीम ताज होटल में फंसे लोगों को निकालने के अभियान में लगी थी। इस अभियान के दौरान प्रवीण को कई चोटें लगीं। वहीं, उन्हें चार गोलियां भी लगी थीं। लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते कम से कम 150 लोगों की जान बच गई थी।

राज ठाकरे ने क्या कहा था
गौरतलब है कि शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने एक संयुक्त रैली की। इस दौरान दोनों ने मराठी भाषा को लेकर एकता दिखाई। दोनों ने एक सुर में मराठी बोलने की अनिवार्यता बताई। इस दौरान उन्होंने कहाकि अगर मराठी के लिए हम गुंडे हैं तो हैं।

Share:

  • BRICS Summit: ब्राजील में भी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, भारतीय समुदाय ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister ) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पांच देशों के दौरे पर हैं. अब वह अर्जेंटीना से ब्राजील (Brazil) पहुंच गए हैं. पांच देशों की यात्रा में ब्राजील चौथा देश है. ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डी जेनेरो में वह ब्रिक्स के 17वें सम्मेलन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved