अभी तक रोडमैप तैयार नहीं, भोपाल में बैठक
इंदौर। 15 सितम्बर से निकलने वाली कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा (Congress’s Janakrosh Yatra) को लेकर अलग-अलग टीम बनाई जा रही है, वहीं भाजपा सरकार (BJP Govt.) पर यात्रा के दौराान लगातार हमले करने के लिए मीडिया टीम (Medi Team) बनाई गई है, जिसमें सभी संभागों में अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं।
यात्रा का रोडमैप तैयार करने में कांग्रेस जुटी हुई है। यह यात्रा 15 से 20 सितम्बर के बीच निकलेगी। जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में निकलने वाली इन यात्राओं की संख्या 7 रखी गई है, जबकि भाजपा 5 यात्राएं निकाल रही हैं। कांग्रेस ने बड़े नेताओं को इसकी जवाबदारी सौंपी हैं। कल जनाक्रोश यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार होने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने यात्रा को लेकर प्रभारियों के नामों की घोषणा की है। इंदौर संभाग के मालवा और निमाड़ में उपाध्यक्ष संतोषसिंह गौतम, प्रवक्ता अमित चौरसिया, अमिनुल खान सूरी को प्रभारी बनाया गया है तो भोपाल में उपाध्यक्ष अब्बास हफीज और प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, ग्वालियर संभाग में मीडिया उपाध्यक्ष आरपी सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, चंबल संभाग में प्रवक्ता अजीतसिंह भदौरिया और कुंदन पंजाबी, बुंदेलखंड में मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ता संदीप सबलोक और अभिषेक गौर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग में मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा और प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, महाकौशल क्षेत्र में प्रवक्ता महेन्द्र अमूले और रोहित यादव, विंध्य क्षेत्र में प्रवक्ता शहरयार खान और रवि वर्मा, उज्जैन संभाग में प्रवक्ता विवेक गुप्ता और नीलाभ शुक्ला को नियुक्त किया गया है। ये सभी यात्रा के दौरान साथ रहेंगे, वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार और मिथुन सिंह अहिरवार की प्रदेश कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई है, जो यात्राओं का समन्वय और प्रचार-प्रसार देखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved