• img-fluid

    राष्ट्रपति दिसानायके बोले – श्रीलंका की धरती पर नहीं देंगे भारत विरोधी गतिविधि

  • October 05, 2024

    कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति (Sri Lankan President) अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumar Dissanayake) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) से मुलाकात के दौरान कहा कि वह श्रीलंका की धरती (Sri Lankan soil) का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गितिविधियों के लिए नहीं होने देंगे। दोनों देशों ने जयशंकर के साथ बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई कि सुरक्षा और रक्षा हित आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं। दिसानायके के पदभार संभालने के बाद से जयशंकर श्रीलंका की यात्रा (Sri Lanka Tour) करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।


    भारत सरकार ने कहा, “उनका सहयोग आपसी हित में है और इसने क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा में योगदान दिया है। विश्वास, पारदर्शिता और आपसी संवेदनशीलता को बढ़ावा देने वाले निरंतर संवाद के महत्व को पहचाना गया।” एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से दिसानायके को भारत आने का निमंत्रण दिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि समृद्ध श्रीलंका के उनके सपने को साकार करने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत का आर्थिक समर्थन महत्वपूर्ण है।

    उन्होंने भारत को अक्षय ऊर्जा के निर्यात की संभावनाओं का जिक्र किया, जिससे श्रीलंका में उत्पादन लागत कम करने और अतिरिक्त संसाधन बनाने में मदद मिल सकती है। दिसानायके ने भारतीय पर्यटकों के योगदान का उल्लेख किया और माना कि इसमें और वृद्धि की संभावना है।

    जयशंकर ने आश्वासन दिया कि श्रीलंका की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के माध्यम से श्रीलंका को भारत की चल रही विकास सहायता जारी रहेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने 61.5 मिलियन डॉलर के अनुदान के माध्यम से कांकेसंथुराई बंदरगाह को आधुनिक बनाने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि 20 मिलियन डॉलर की सात पूर्ण हो चुकी लाइन ऑफ क्रेडिट परियोजनाओं के लिए भुगतान को अनुदान में बदला जा सकता है।

    भारत ने श्रीलंकाई रेलवे को 22 डीजल इंजन उपहार में देने का भी फैसला किया है। जयशंकर ने मछुआरों और जातीय मुद्दों को उठाया और श्रीलंका की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखते हुए समानता, न्याय, सम्मान, शांति के लिए तमिलों सहित सभी समुदायों की आकांक्षाओं के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।

    Share:

    स्पर्म के मालिक की सहमति से मौत के बाद भी बच्चा पैदा करने पर कानूनी रोक नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट

    Sat Oct 5 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने शुक्रवार को राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) को एक मृत व्यक्ति के फ्रीज कराए गए स्पर्म सरोगेसी (Sperm surrogacy) से बच्चा पैदा करने के लिए उसके माता-पिता (Parents) को सौंपने के निर्देश दिए। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि यदि स्पर्म या ऐग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved