बड़ी खबर

कांग्रेस की ‘हुड़दंगबाजी’ के विरुद्ध भाजपा का पंजाब में 2 जनवरी से बेमियादी धरना

चंडीगढ़ । पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब पुलिस की कारवाई पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सम्बन्धित कार्यक्रमों को प्रदेश में 27 जगहों पर जबरन बंद करवाना लोकतंत्र व मौलिक अधिकारों की हत्या की तरह है। इसके विरुद्ध 2 जनवरी, 2021 से लुधियाना में रवनीत बिट्टू के विरुद्ध मामला दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सूबे में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का गृह विभाग कैप्टन अमरिंदर सिंह व डीजीपी के अधिकार में है और ये दोनों ही इसे संभालने में विफल साबित हुए हैं । कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब को काले दौर में धकेलने की शुरुआत कर चुके हैं और इनमें उनका साथ किसानों के नाम पर नक्सली ताकतें व असामाजिक तत्व दे रहे हैं, जो पंजाब के शान्तिपूर्ण व भाईचारे के माहौल को ख़राब करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि मुझे उपदेश देने वाले यह कांग्रेसी मंत्री पहले खुद अपनी पीढ़ी के नीचे सोटा फेर लें। उन्होंने कहा कि पहले अपनी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की तरफ देखें व उसमें चरम सीमा तक पहुंच चुके भ्रष्टाचार पर ध्यान दें ।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि बठिंडा में हुई घटना के दौरान जो भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया है कि उन्हें उपद्रवियों के साथ-साथ पुलिस ने लाठीचार्ज कर घायल किया है। पुलिस को उपद्रवियों के नाम दिए जाने के बाद भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया ।

रवनीत बिट्टू द्वारा पंजाब में लाशें बिछाने के दिए गए बयान पर शर्मा ने बिट्टू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह कांग्रेस की नीच राजनीति व घटिया सोच को साबित करता है । कांग्रेस पहले भी पंजाब को भयावह काला दौर दिखा चुकी है। उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर को भाजपा सभी जिलों में एसएसपी को बिट्टू के विरुद्ध मामला दर्ज करने व उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मांगपत्र देगी । इसके साथ ही 2 जनवरी, 2021 से लुधियाना में रवनीत बिट्टू के विरुद्ध मामला दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे ।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि कृषि बिलों को आधार बना कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिए कुछ राजनीतिक नेताओं व असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों और अन्य व्यक्तियों को उकसा कर धरने-प्रदर्शन व हिंसक कार्रवाइयां की जा रही हैं। यहां तक कि कुछ राजनैतिक विरोधियों के इशारे पर खुद को किसान कहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भाजपा नेताओं को भयानक परिणामों भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं । प्रभावित व्यक्तियों द्वारा इस संबंध में उक्त उपद्रवियों / असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शिकायत करने के बाद भी पंजाब सरकार व पुलिस द्वारा कारवाई नहीं की जा रही।

Share:

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन के बोर्ड गावी के सदस्य मनोनीत किए गए डॉ. हर्षवर्धन

Wed Dec 30 , 2020
नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्युनाइजेशन (गावी) ने बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है। यह सदस्यता वर्तमान में म्यामांर के मिन्ट हतवे के पास है। डॉ. हर्ष वर्धन गावी बोर्ड में सदस्य के रूप में 01 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2023 […]