img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से डरते हैं – कांग्रेस नेत्री दीपा दुबे

June 10, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस नेत्री दीपा दुबे (Congress leader Deepa Dubey) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी के नेता (Prime Minister Modi and his Party Leaders) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से डरते हैं (Are afraid of holding Press Conferences) ।

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष दीपा दुबे ने मंगलवार को शहर में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से तीखे सवाल किए। दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘मन की बात’ सुनाने वाले प्रधानमंत्री ‘जन की बात’ और उनके सवालों से क्यों भाग रहे हैं। दीपा दुबे ने सीधा प्रश्न किया, “11 साल बीत गए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कब करेंगे?” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जनता के सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं और उन्हें पिछले 11 सालों में किए गए कार्यों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देनी चाहिए।

दुबे ने केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर से चंडीगढ़ नगर निगम की बदहाल वित्तीय स्थिति पर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित निगम की मेयर आए दिन वित्तीय ग्रांट को लेकर घोषणाएं करती रहती हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति अलग है। कर्मचारी नौकरी से निकाले जा रहे हैं, वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, और केंद्र सरकार से मिलने वाली ग्रांट ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

दीपा दुबे ने आगे आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से डरते हैं। उन्होंने कहा, “मोदी और उनकी पार्टी के नेता डरते हैं कि कहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोग इनसे बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, महिला सुरक्षा, गिरता रुपया, डांवाडोल अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता, मणिपुर, पुलवामा से लेकर पहलगाम जैसे तमाम मुद्दों पर सवाल न पूछ लें।”

उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा, “लगता है कि उन्हें हर मोर्चे पर फैल रही भाजपा की केंद्र सरकार की सच्चाई न दिखा दें प्रेस वार्ता में लोग। इसी कारण प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते। साफ है – मोदी और उनके पार्टी के नेता लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ना जवाब दे रहे हैं, ना देश के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”

Share:

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से 11 सवालों पर जवाब मांगा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने

    Tue Jun 10 , 2025
    भोपाल । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से (From Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) 11 सवालों पर जवाब मांगा (Sought Answers on 11 Questions) । मध्य प्रदेश के रोजगार, किसानों की स्थिति और लघु उद्योगों की स्थिति को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved