img-fluid

अमेरिका की भूमिका पर कोई बात नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

May 13, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Congress leader Sandeep Dixit) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका की भूमिका पर (About America’s Role) कोई बात नहीं की (Did not say anything) । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित करने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोई नई बात नहीं बताई।


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ की गई भारत की सैन्य कार्रवाई की तारीफ की। सेनाओं को जो लक्ष्य दिया गया, वो पूरा हुआ। इस बात को सभी नहीं जानते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नया क्या कहा ? उन्होंने अमेरिका की भूमिका पर कोई बात और चर्चा नहीं की।”
आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहने वाले पीएम मोदी के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, “वह इसका मतलब समझाएं।” पाकिस्तान से सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने वाले बयान पर उन्होंने कहा, “पीओके पर बात क्या करना है। वह सीधे पीओके की मांग करें। अभी तक कहा गया कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती, तो क्या इस बार हम अपनी नीति बदल रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सरकार और सेना की आतंकवाद में संलिप्तता है। यह सभी को पता है। पीएम मोदी ने अगर उसका उल्लेख किया है तो ठीक किया है। पूरी दुनिया को इसका मैसेज जाना चाहिए। पाकिस्तान भले ही फौज चला रही है, लेकिन सरकार भी तो उसका हिस्सा है। किसी सरकार ने आज तक यह नहीं कहा कि हम इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि फौज आतंकी गतिविधियों को खत्म नहीं कर रही है।”

न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलने वाले बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, “इस पर हम टिप्पणी तब करेंगे, जब यह बात स्पष्ट होगी कि क्या न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई थी। न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बहुत गंभीर विषय है, यह किसी भी तरह से सामान्य नहीं है। अगर किसी ने न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की तो इसे बहुत ही ऊंचे स्तर तक ले जाना चाहिए। वह क्यों ऐसी बात कर रहे हैं, क्या इस तरह की कोई बात हुई थी? क्योंकि कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ऐसी बात की थी। अगर ऐसा है, तो सरकार को इस पर देश के लोगों को विश्वास में लेना पड़ेगा।”

Share:

  • MP कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, हाथी मित्र दल के गठन को मिली मंजूरी

    Tue May 13 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग (MP Cabinet Meeting) हुई। सरकार की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हाथी मित्र दल के गठन की मंजूरी दी गई। साथ ही जंगली हाथियों के प्रबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved