img-fluid

MP कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, हाथी मित्र दल के गठन को मिली मंजूरी

May 13, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग (MP Cabinet Meeting) हुई। सरकार की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हाथी मित्र दल के गठन की मंजूरी दी गई।

साथ ही जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए 47 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की योजना की स्वीकृति की गई है। जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 और वर्ष 2026-27 अर्थात आगामी 2 वर्षों सहित कुल 4 वर्षों (वर्ष 2023-24 से 2026-27 तक) के लिए 47 करोड़ 11 लाख 69 हजार रुपये की राशि को स्वीकृति दी गयी है।


बता दें कि प्रदेश के ऐसे संरक्षित क्षेत्र जहां जंगली हाथियों का आवागमन होता है। संरक्षित क्षेत्रों के बाहर जंगली हाथियों की सुरक्षा और रहने की व्यवस्था का प्रबंधन और विकास के लिए योजना बनाई गयी है। जंगली हाथियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम और वन्यजीव को रोकने के लिए विभिन्न संरचनाएं बनाई जाएंगी। ई-आई सर्विलेंस की स्थापना और संचालन किया जाएगा। वन्य-प्राणियों के रेस्क्यू और पुनर्वास के लिए कार्य किया जाएगा।

इस योजना के तहत जंगली हाथियों से निपटने के लिए ग्रामीणों, वन विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न प्रकार की फेसिंग कार्य किया जाएगा, जिसमें सोलर फेंसिंग भी शामिल है। जंगली हाथियों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा और आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे। निगरानी और ट्रेकिंग कार्य के लिए पेट्रोलिंग वाहन और रेडियो कॉलर भी खरीदे जाएंगे। साथ ही हाथी मित्र दल का भी गठन किया जाएगा। इन सभी के लिए ये पैसे खर्च किए जाएंगे।

Share:

  • पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के जारी कर दिए गए पोस्टर

    Tue May 13 , 2025
    जम्मू । पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के आतंकियों के पोस्टर जारी कर दिए गए (Posters of Terrorists Released) । शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिस की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved