भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल-पुणे रूट पर दौड़ सकती है प्राइवेट ट्रेन

भोपाल। सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल के हबीबगंज से पुणे के बीच मंडल से पहली प्राइवेट ट्रेन दौड़ सकती है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने अभी इसकी मंजूरी नहीं दी है, लेकिन इस रेल मार्ग पर प्राइवेट ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं भोपाल से राजकोट और भोपाल से आनंद विहार रेल मार्ग पर भी प्राइवेट ट्रेन चलाने की कवायद की जा रही है। इन तीनों रेल मार्गों पर निजी ट्रेनें दौड़ती हैं तो रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी सहूलियतें होंगी। इनमें से हबीबगंज-पुणे के बीच पहले से स्पेशल ट्रेन चलती है जो फिलहाल संक्रमण की वजह से बंद है। वहीं भोपाल से राजकोट के लिए नियमित ट्रेन भी है, लेकिन आम दिनों में उसमें यात्रियों का दबाव अधिक रहता है। उक्त ट्रेन भी ज्यादा स्टेशनों पर रुककर चलती है इसलिए समय भी लगता है। यदि प्राइवेट ट्रेन चली तो वह चुनिंदा स्टेशन पर रुकेगी। इस तरह वह जल्दी पहुंचा देंगी। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग जोन व मंडलों से होकर प्रावइेट ट्रेन चलाने की योजना है। इसके तहत सभी मंडलों से होकर गुजरने वाले लंबे रेल मार्गों को चिन्हित किया जा रहा है। यह सबकुछ उन रेल मार्गों पर पूर्व से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्याओं को भी देखा जा रहा है। अभी भोपाल रेल मंडल से कोई भी रेल मार्ग को प्राइवेट ट्रेन के लिए चिन्हित नहीं किया है। केवल संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

Share:

Next Post

अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

Wed Sep 2 , 2020
न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे सेटों में हमवतन क्रिस्टी अहेन को 7-5, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही सेरेना ने अमेरिकी ओपन के इतिहास में सबसे अधिक एकल जीत (102) […]