बड़ी खबर

19 से 22 सितंबर के बीच भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी


नई दिल्ली । प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में 19 से 22 सितंबर के बीच (From 19 to 22 September) केरल में (In Kerala) शामिल होंगी (To Join) । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर अब केरल पहुंच गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा के केरल पहुंचने पर कहा कि, देश की जनता का संदेश साफ है। महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और विभाजनकारी राजनीति खत्म हो।


प्रियंका गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा केरल में प्रवेश कर गई। समाज का हर वर्ग इस पदयात्रा को लेकर उत्साहित है। किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सबकी भागीदारी और जोश देखने लायक है। देश की जनता का संदेश साफ है – महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और विभाजनकारी राजनीति खत्म हो।

पदयात्रा रविवार को केरल पहुंची है और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 150 दिन में 3500 किलोमीटर की यात्रा के जरिए कांग्रेस जनता के बीच उतर उनसे उनकी परेशानियों और उनके मुद्दों को जानेगी।

 

यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी नें श्रीपेरंबदूर से शुरूआत की थी। वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू की शिवसेना ने

Sun Sep 11 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) शिवसेना (Shivsena) ने पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए (Strengthening the Party Organization) 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की तैयारी (Preparations) शुरू कर दी है (Begins)। राज्य शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे और एक मजबूत […]