img-fluid

Punjab: मोहाली में बनूड़-तेपला रोड पर खेत में खड़ी फार्च्यूनर में मिले एक ही परिवार के 3 लोगों के शव

June 23, 2025

मोहाली। पंजाब (Mohali) के मोहाली (Punjab) में बनूड़-तेपला रोड (Banur-Tepla Road) पर गांव चंगेरा (Village Changera) में खेतों के पास खड़ी एक फार्च्यूनर गाड़ी (Fortuner car) में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। जब खेत में ट्यूबवेल लगाने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी के अंदर शव देखे और तुरंत बनूड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गाड़ी के अंदर एक पुरुष, एक महिला और एक किशोर की लाश बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।


डीएसपी राजपुरा मंजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतकों की पहचान 45 साल के संदीप सिंह, उसकी पत्नी 42 वर्षीय मनदीप कौर और 15 साल के बेटे अभय के रूप में हुई है। मृतक संदीप सिंह मूलरूप से बठिंडा के गांव सिखवाला का रहने वाला था। लंबे समय तक परिवार के साथ गुरुग्राम में रहने के बाद वह तीन साल पहले मोहाली के सेक्टर-109 की एमार सोसाइटी में शिफ्ट हुआ था।

मृतक संदीप सिंह के हाथ में पिस्टल थी और तीनों के सिर पर गोली के निशान थे। इससे ऐसा लगता है कि संदीप ने पहले अपनी पत्नी मनदीप कौर और बेटे अभय को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था संदीप
संदीप सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। संदीप के रिश्तेदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप कभी इस तरह का कदम उठा सकता है, इसका अंदाजा नहीं था। उसका एक भाई बठिंडा में रहता है, जबकि बहन अमेरिका में है। परिवार खुशहाल जीवन जी रहा था। अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह बठिंडा से बनूड़ के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही पुलिस मोहाली के सेक्टर-109 स्थित संदीप के आवास की भी तलाशी लेगी, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का कोई सुराग मिल सके।

पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने की थी सामूहिक आत्महत्या
मई के आखिरी सप्ताह में हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। उन्होंने यह आत्महत्या गाड़ी के अंदर की थी। यह लोग पंचकूला में एक किराए के मकान में रह रहे थे और मूलरूप से हिसार निवासी थे। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उसकी पत्नी रीना, मां विमला पिता देशराज, जुड़वां बेटी हिमशिखा, डेलिशा और बेटे हार्दिक के रूप में हुई थी। प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार किया शुरू किया था, जिसमें उसे घाटा हुआ था। इस कारण वह कर्ज के बोझ में डूब गया था और परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।

Share:

  • LPG Price Today: इजरायल-ईरान युद्ध से LPG पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सिर्फ 16 दिनों का स्टॉक

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय घरों(indian homes) में रसोई गैस (LPG) के लिए इस्तेमाल होने वाले हर तीन में से दो सिलेंडर(Cylinder) पश्चिम एशिया(West Asia) से आते हैं। उद्योग जगत के अधिकारियों का कहना है कि अगर क्षेत्र में तनाव बढ़ता है और सप्लाई बाधित होती है, तो सबसे पहले और सबसे अधिक राजनीतिक रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved