व्‍यापार

एफडी कराने पर पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है यह विशेष ऑफर, कमा सकते है इतना ब्याज

 

नई दिल्ली। हाल के दिनों में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ऊपर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. वहीं अब सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. पीएनबी की एफडी की नई दरें 1 मई 2021 से लागू हो चुकी हैं. पंजाब नेशनल बैंक 7 दिन से 10 साल की अवधि की 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3 फीसदी से 5.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि FD के तय नियमों के अनुसार परिपक्वता (Maturity) से पहले जमा किए गए रकम को नहीं निकाला जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माना जमा करके पैसे को पहले भी निकाला जा सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक की FD की नई ब्याज दरें

अवधि   ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन   3.00 फीसदी
15 दिन से 29 दिन  3.00 फीसदी
30 दिन से 45 दिन    3.00 फीसदी
46 दिन से 90 दिन   3.25 फीसदी
91 दिन से 179 दिन  4.00 फीसदी
180 दिन से 270 दिन  4.40 फीसदी
271 दिन – 1 साल तक  4.50 फीसदी
1 साल   5.10 फीसदी
1 साल से 2 साल तक  5.10 फीसदी
2 साल से 3 साल तक    5.10 फीसदी
3 साल से 5 साल तक   5.25 फीसदी
5 साल से 10 साल तक  5.25 फीसदी

 


बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को फिक्सड डिपॉजिट आधा फीसदी ब्याज अधिक मिलता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), यस बैंक (Yes Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है.

Share:

Next Post

कोरोना: दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाब

Sat May 15 , 2021
डॉ दिलीप अग्निहोत्री कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाब पड़ा है। इसका प्रभाव एकीकृत कोरोना केयर कमांड व वैक्सिनेशन पर भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य वैक्सिनेशन और एकीकृत कमांड के प्रभावी संचालन के प्रति सक्रियता से प्रयास कर रहे हैं। इसके दृष्टिगत वह लगातार विभिन्न जनपदों की यात्रा कर रहे […]