• img-fluid

    ‘पुतिन यूक्रेनी सेना को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर करेंगे या समाप्त कर देंगे’

  • February 25, 2022


    नई दिल्ली । पुतिन (Putin) यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) को आत्मसमर्पण करने (To Surrender) पर मजबूर करेंगे (Will Force) या समाप्त कर देंगे (Or End It) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के सैनिक रणनीतिक चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नियंत्रण करने के बाद यूक्रेनी सत्ता को ढहाने के बेहद करीब हैं और 96 घंटों के भीतर इसपर कब्जा कर लेंगे। डेली मेल ने यह जानकारी दी।


    रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन कीव में यूक्रेनी बलों को घेरने और उन्हें या तो आत्मसमर्पण करने या नष्ट करने के लिए मजबूर करने की योजना है, और यूक्रेन का नेतृत्व एक सप्ताह में ढह सकता है।

    अमेरिका के एक पूर्व वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने न्यूजवीक को बताया, “सैन्य साजो समान समाप्त होने और वास्तव में जमीनी युद्ध शुरू होने के बाद, मुझे लगता है कि कीव कुछ ही दिनों में ढह जाएगा। ‘सेना थोड़ी देर और चल सकती है, लेकिन यह लंबे समय तक चलने वाली नहीं है।’

    डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सरकार के एक करीबी सूत्र ने कहा कि वे इस बात पर सहमत हैं कि कीव को 96 घंटों के भीतर घेर लिया जाएगा, लेकिन उनका मानना है कि सरकार मजबूत रहेगी और ढहेगी नहीं।

    Share:

    चार ब्लैकमेलर पत्रकारों द्वारा महिला से मंगलसूत्र छीनने का मामला

    Fri Feb 25 , 2022
    उज्जैन। कल दोपहर सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर तीन युवक और एक युवती पहुंची तथा स्वयं को पुलिस वाला बताकर उसे डराया धमकाया एवं 30 हजार नगदी एवं सोने का मंगल सूत्र तथा मोबाईल छीन लिया। इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी। शहर में कई लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved