• img-fluid

    प्यारे मियां का अंडरवल्र्ड कनेक्शन: अबु सलेम का करीबी बलात्कारी की पैरवी में पहुंचा था रातीबड़ थाने

  • July 15, 2020

    • दिन भर कार्रवाई न करने देता रहा तरह-तरह के प्रलोभन

    भोपाल। नाबालिग किशोरियों से बलात्कार का फरार इनामी आरोपी प्यारे मियां का अंडर वल्र्ड कनेक्शन सामने आया है। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही अगले दिन सुबह थाने में उसकी पैरवी करने मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड अबु सलेम का करीबी माना जाने वाला एक भोपाल का एक बदमाश पहुंचा था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अंडर वल्र्ड का यह गुर्गा 6 घंटे से अधिक समय तक थाने में आस पास मौजूद था। लगातार अपने रसूख का हवाला देकर कार्रवाई कमजोर करने पर जोर दे रहा था। हालांकि चाइल्ड लाइन की टीम तब तक थाने पहुंच चुकी थी और बच्चियों की काउंसलिंग शुरू की जा चुकी थी।
    जानकारी के अनुसार घटना के दिन का परत दर परत खुलासा हो रहा है। जिससे रातीबड़ पुलिस की भूमिका लगातार विवादों में घिरती जा रही है। कल बाल आयोग के सामने लड़कियों के बयानों के बाद रातीबड़ पुलिस पर बड़ी गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं मामले की जांच कर रही एसआईटी की अगर मानें तो प्यारे मियां की दुबई में स्थित इंग्लैंड सिटी में व एक अन्य स्थान पर सुपर लग्जरी डुप्लेक्स होने की जानकारी मिली है। जहां प्यारे अपने रसूखदार साथियों के साथ कई बार पहुंचा और अय्याशी की। गोपनियता भंग न हो इसलिए एक मकान में जो नौकर हैं, वह पूरे भोपाल के हैं और उक्त मकान में गेस्ट के लिए एक कार और ड्रायवर भी मौजूद है, ड्रायवर भी भोपाल का ही है। पुलिस बात की जांच कर रही है कि प्रेस में साधारण कंपोजर से करियर की शुरुआत करने वाला प्यारे तीस-पैतीस सालों में कई सौ करोड़ रुपए का आसामी कैसे बना।

    डेम ठेकों में भी था बड़ा दखल
    प्यारे मियां का प्रदेश के तमाम डेम में मछली पालन के लिए निकलने वले ठेकों में बड़ा दखल था। हाल ही में उसके एक रिश्तेदार ने जबलपुर के एक डेम को ठेके पर लिया है। इससे पूर्व हलाली डेम में इसका बड़ा दखल हमेशा से रहा है। डेम चाहे जो ले, एक मोटा हिस्सा प्यारे को मिलता था। इसके एवज में वह डेम मालिक को तमाम तरीकों की मुसीबतों से बचाने का झांसा देता था। प्यारे के करीबी सउद मछली तथा उसके बेटे शोएब के करीबी आदिल मछली को कल तलैया पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों पर पुलिस को फरारी कटवाने का संदेह है।

    Share:

    सिंधिया ने कोरोना के बहाने इंदिरा गांधी पर साधा निशाना

    Wed Jul 15 , 2020
    भाजपा नेताओं की बैठक में बोले यह आपके भविष्य का निर्माण करने वाला चुनाव भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संकट में अमेरिका जैसे देश में लाखों लोग भगवान को प्यारे हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश में लॉकडाउन लगाकर लोगों की जान बचा ली। सिंधिया ने कोरोना संक्रमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved