भागलुर: बिहार के भागलपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद में डेढ़ साल के मासूम को उसके पिता ने लोहे की रॉड से इतना मारा की उसका पेट फट गया. पत्नी मां के श्राद्ध में जाना चाहती थी, लेकिन पति उसे मना कर रहा था. दोनों के झगड़े का गुस्सा पति ने डेढ़ साल के मासूम बेटे पर निकाल दिया. उसने बच्चे पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
यह मामला भागलपुर के नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पिता ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मासूम ज्योतिष मंडल का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है. बच्चे का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इसलिए बच्चे को ICU में शिफ्ट कर दिया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि परबत्ता के रहने वाले रुदल मंडल और उनकी पत्नी के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद गुस्से में रुदल मंडल ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे बच्चे का पेट फट गया है. दरअसल रुदल की पत्नी काजल कुमारी की मां का देहांत हो गया था और 18 फरवरी को उनका श्राद्ध क्रम था. वह अपने मायके जाना चाहती थी, लेकिन बच्चा अपनी मां को जाने नहीं दे रहा था, जिस वजह उसका पति भी उसे मना करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और पिता ने गुस्से में बच्चे पर ही हमला कर दिया.
घटना में बाद काजल अपने बच्चे को लेकर इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम गई, जहां डॉक्टर ने इलाज में खर्च ज्यादा बता दिया. इसके बाद मां बच्चे को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंची. यहां से भी डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक देखकर पटना रेफर कर दिया था, लेकिन मां ने पैसे नहीं होने के कारण पटना नहीं ले जाने की बात डॉक्टर से कहीं और यहीं पर इलाज करने की गुहार लगाई. इसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टरोंं ने बच्चे का सफल ऑपरेशन किया. वहीं हमला करने के बाद से पिता घर छोड़कर फरार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved