बड़ी खबर

राहुल गांधी की पुलिस से झड़प, धक्कामुक्की में जमीन पर गिरे, धरने पर बैठे

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद देशभर में गुस्सा है। कांग्रेस की ओर से लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दोनों नेता DND से होते हुए ताज एक्सप्रेस वे के जरिए हाथरस के लिए रवाना हुए, लेकिन ग्रेटर नोएडा के पास ही उनके काफिले को रोक लिया गया। न्यूज चैनल न्यूज 18 के अनुसार पैदल मार्च करते हुए जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस की तरफ बढ़ रहे थे, उसी दौरान पुलिस के साथ राहुल गांधी की झड़प हो गई। इस दौरान धक्कामुक्की में राहुल गांधी जमीन पर गिर पड़े।

हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली से काफिले के साथ निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को ग्रेटर नोएडा के पास रोक लिया गया। बाद में दोनों अपने दल-बल के साथ पैदल ही हाथरस की तरफ बढ़ गए तो यमुना एक्सप्र-वे पर प्रशासन ने उन्हें फिर रोकने की कोशिश की। राहुल गांधी और पुलिस वालों के बीच अच्छी-खासी खींचतान हो गई। इस पर राहुल गांधी ने दलील दी कि अकेले आदमी पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू नहीं होती है।

राहुल ने मीडिया से कहा कि पुलिस वालों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे (पुलिस वालों से) कहा कि आप मुझे अकेले जाने दीजिए… अकेले आदमी पर धारा 144 लागू नहीं होती है। उन्होंने मुझे धक्का देकर गिरा दिया।’ राहुल ने कहा, ‘मैं उस परिवार से मिलना चाहता हूं। ये लोग मुझे रोक नहीं सकते हैं। मुझको धक्का देकर गिराया दिया।’ इसके बाद राहुल गांधी वहीं धरने पर बैठ गए हैं।

वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने दावा किया है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में राहुल गांधी का हाथ चोटिल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के हाथ के साथ पुलिस ने धक्कामुक्की की है। उनके हाथ में चोट लगी है। वह सड़क पर बैठे हुए हैं। वह चोटिल स्थिति में हैं।

राहुल गांधी की पुलिस से झड़प, धक्कामुक्की में जमीन पर गिरे, धरने पर बैठे

Share:

Next Post

सेना में 6 साल में सिर्फ 19% दुर्घटनाएं खराब हथियारों की वजह से हुईं : ओएफबी

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्ली ​​।​ ​पिछले ​6 साल में ​​खराब गोला-बारूद की वजह से 27 जवानों की मौत होने और 960 करोड़ का नुकसान होने की सेना की आंतरिक रिपोर्ट को ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) ने भी पूरी तरह से नहीं नकारा है। ओएफबी का कहना है कि सिर्फ 19 प्रतिशत दुर्घटनाएं ही ओएफबी से सप्लाई हुए […]