बड़ी खबर

दिग्विजय सिंह पर राहुल गांधी की सर्जिकल स्ट्राइक, कहा- सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के अपने विचार हैं. इसका पार्टी से कोई भी लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं. हमारी भारतीय सेना कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और अभी जम्मू कश्मीर तक पहुंची है. इसका लाभ देश को जोड़ने का है, नफरत मिटाने का है. और जो नफरत का माहौल बीजेपी और आरएसएस ने देश और जम्मू कश्मीर में फैलाया है, हमारा इसके खिलाफ खड़े होने का लक्ष्य है.”


राजनीति के लिए कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल करती है बीजेपी- राहुल
जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा मुद्दा स्टेटहुड है और यह स्टेटहुड जब तक नहीं मिलेगा, हम यह मुद्दा उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा, ”कल कश्मीरी पंडितों का डेलिगेशन आया, उनसे हमारी बातचीत हुई. उन्होंने हमें बताया कि कश्मीरी पंडितों के लिए मनमोहन सिंह सरकार ने काम किया. बीजेपी कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल अपने पॉलीटिकल फायदे के लिए करती है. हम कश्मीरी पंडितों के साथ हैं.”

सत्य को छुपाया नहीं जा सकता- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन को बैन होने के मामले में भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप भगवत गीता पढ़ते हैं तो उसमें लिखा है कि सत्य को छुपाया नहीं जा सकता. आप प्रतिबंध लगा सकते हैं. आप संविधान को दबा सकते हैं, लेकिन सत्य हमेशा चमकता रहता है.

Share:

Next Post

ममता सरकार पर 2 लाख 29 हजार करोड़ हेरफेर का आरोप, CAG को पार्टी बनाने का HC का आदेश

Tue Jan 24 , 2023
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से विपक्ष विभिन्न केंद्रीय योजनाओं में राज्य की भूमिका पर सवाल उठा रहा है. राज्य के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में केंद्र के धन का गबन कर रहा है. मामले की […]